यूपीएससी टॉपर और अब आईएएस शुभम कुमार के जीवन की एक नई पारी रविवार को शुरू हुई है. इस पारी में उनके साथ हैं प्रियांशी मेहता. दोनों एक जून को वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं. पटना के एक रिसोर्ट में शादी समारोह का आयोजन किया गया. इस शादी की बिहार के साथ देश भर में चर्चा है और सोशल मीडिया पर लोग दोनों को नई पारी के लिए जमकर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बिहार जेडीयू के प्रदेशाध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आईएएस अधिकारी शुभम कुमार के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर वर-वधु को मंगलमय दांपत्य जीवन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया. साथ ही उन्होंने शादी समारोह की फोटो भी पोस्ट की है.
यूपीएससी परीक्षा में किया टॉप
मूल रूप से बिहार के रहने वाले शुभम भागलपुर में नगर आयुक्त हैं. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में टॉप किया था. शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया था.
आईआरएस अधिकारी हैं प्रियांशी
वहीं प्रियांशी मेहता पटना शहर के संदलपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने 68वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था. हालांकि प्रियांशी का लक्ष्य यूपीएससी था और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 261वीं रैंक आई थी. प्रियांशी आईआरएस अधिकारी हैं.














