तेजस्वी यादव के काफिले में घुसा ट्रक, 3 सुरक्षाकर्मी घायल, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव शुक्रवार की देर रात मेधपुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर पटना वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 22 पर उनके काफिले को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तेजस्वी यादव के काफिले में घुसी ट्रक, बाल-बाल बचे नेता विपक्ष
पटना:

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात हादसे का शिकार होते होते बचे. बताया जा रहा है कि उनके काफिले की गाड़ियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने उस वक्त टक्कर मार दी जब वह मधेपुरा से पटना लौट रहे थे. इस घटना में उनके काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. गनीमत रही कि इस घटना में तेजस्वी यादव को कोई चोट नहीं आई. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रक ने जिस समय उनके काफिले की गाड़ी को टक्कर मारी उस दौरान तेजस्वी यादव की गाड़ी उस ट्रक से महज 5 फीट की दूरी पर थी. ये हादसा हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 पर गोरौल में हुआ है. घटना देर रात करीब 2 बजे हुआ है. 

हम लोग बाल-बाल बचे हैं - तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर कहा कि हम लोग सुबह 10 बजे से ही निकले हुए थे. कल हम लोग मधेपुरा से एक कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौट रहे थे. इसी दौरान बीच में हम एक जगह चाय पीने रुके. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक बैलेंस खोकर ठीक मेरे सामने की दो तीन गाड़ियों में आकर टक्कर मारा. ये हादसा मुझसे महज पांच फीट की दूरी पर हुआ है. इस घटना में मेरी सुरक्षा में लगे दो से तीन सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. इसके बाद हमने प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद आगे पड़ने वाले टोल पर ट्रक को रुकवाया गया. और उसके चालक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है. 

Advertisement

घायलों को हाजीपुर के अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तेजस्वी यादव की सुरक्षा में तैनात जिन सुरक्षा कर्मी को इस घटना में गंभीर चोटें आईं हैं उन्हें हाजीपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. 

Advertisement

चाय पीने रुके थे तेजस्वी

इस घटना को लेकर जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक मधेपुरा से लौटते समय रास्ते में तेजस्वी यादव ने बीच में रुककर चाय पीना चाहा था. इस वजह से बीच में उनका काफिला रुका था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने उनकी के काफिले के गाड़ियों को टक्कर मार दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
सरकार के लिए चक्रव्यूह तैयार करेंगे Rahul, Akhilesh और Tejashwi
Topics mentioned in this article