प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बिहार में भी लोग पिछले एक महीने से परेशान हैं. राज्य में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेची जा रही प्याज पर अब लुटेरों की नजर है और प्याज-लहसुन की लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. राज्य के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में लुटरों ने एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर उस पर लदी 102 बोरी प्याज लूट ली.
पुलिस का दावा है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ट्रक चालक देशराज कुशवाहा ने बताया कि वह इलाहाबाद (प्रयागराज) से जहानाबाद के लिए 102 बोरी प्याज (51 क्विंटल) ट्रक (रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 72टी/3797) पर लेकर जा रहा था, तभी गुरुवार रात लगभग 10 बजे करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने मोहनिया के मुठानी डायवर्सन के पास उसे बंधक बना लिया और अपने वाहन पर बैठाकर ले गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरे ड्राइवर को करीब चार घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे. जब ट्रक से प्याज की सभी बोरियां ठिकाने लगा दी गईं, तब आधी रात के बाद लगभग दो बजे अपराधियों ने उसे घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद जब वह ट्रक के पास पहुंचा तब उसके ट्रक से प्याज की बोरियां गायब थीं. देशराज उत्तर प्रदेश के कौशंबी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.
प्याज-लहसुन की जयमाल पहनाकर हुई शादी, रिश्तेदार गिफ्ट में लेकर पहुंचे प्याज
मोहनिया के थाना प्रभारी उदयभानु सिंह ने बताया कि देशराज के बयान पर मोहनिया थाने में प्याज लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
Video: आधी रात दो लोगों ने चोरी किया 21 हजार रुपये का प्याज, CCTV में कैद हुआ हादसा
मोहनिया के पुलिस उपाधीक्षक रघुनाथ सिंह ने दावा किया कि लुटेरा गिरोह का पता चल चुका है और अगले 24 घंटे के अंदर लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चोरों ने किसान के खेत से 30 हजार का प्याज चुराया, पुलिस जांच में जुटी
इससे पहले छह दिसंबर को भी इसी तर्ज पर कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में लुटेरों ने एक वाहन से 64 बोरी यानी करीब 1920 किलोग्राम लहसुन लूट लिया था. इस मामले की प्राथमिकी कुदरा थाने में दर्ज कराई गई थी, परंतु अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. प्याज और लहसुन की लूट की खबर चर्चा का विषय बनी हुई है.
मध्यप्रदेश : 22 लाख रुपये के प्याज से भरा ट्रक पहले लापता हुआ, फिर खाली मिला
VIDEO : प्याज से भरा ट्रक चोरी