केले की लड़ाई में उलझे दो बंदर, समस्तीपुर जंक्शन पर हुआ शॉर्ट सर्किट; 1 घंटे तक खड़ी रही ट्रेन 

समस्तीपुर जंक्शन पर लगभग 45 मिनट तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा. बता दें कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास बंदर ने एक यात्री से केला छीन लिया. दूसरे बंदर को भी वो केला चाहिए था. (अविनाश कुमार की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

समस्तीपुर जंक्शन पर शनिवार को दो बंदरों की लड़ाई में अजब-गजब मामला हो गया, जिससे ट्रेन की सेवा 45 मिनट से अधिक समय के लिए बाधित हो गई. प्लेटफार्म नंबर चार के पास दो बंदरों के बीच केला लेने को लेकर झड़प हो गई, जिसमें एक बंदर ने पास पड़े रबड़ नुमा कुछ सामान को उठाकर दूसरे बंदर पर फेंक दिया. जिसके बाद वह रबड़ का सामान ओवरहेड की तार पर जा गिरी, जिसके कारण ओवरहेड तार में शॉर्ट सर्किट हो गया और तार टूट कर प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी एक ट्रेन की बोगी पर गिर गई. हालांकि बाद में दोनों बंदर लड़ते हुए बरौनी रेलवे लाइन की ओर भाग गए.

सूचना पर रेलवे की विद्युत विभाग की टीम ने टूटे हुए तार की मरम्मत की फिर जाकर ट्रेनों का चलना शुरू हो गया. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर-4 पर खड़ी बिहार संपर्क क्रांति करीब 15 मिनट लेट हो गई. वहीं अन्य ट्रेनें भी दूसरे स्टेशन पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.

समस्तीपुर जंक्शन पर लगभग 45 मिनट तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा. बता दें कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के पास बंदर ने एक यात्री से केला छीन लिया. दूसरे बंदर को भी वो केला चाहिए था. दोनों केले के लिए आपस में लड़ने लगे. लड़ते-लड़ते वह रेलवे पुल पर चढ़ गए, जहां पर एक बंदर ने एक रबड़नुमा कुछ सामान उठाकर दूसरे बंदर पर पर फेंक दिया जो पुल के नीचे ओवरहेड तार पर जा गिरी जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया.

बता दें कि जंक्शन पर इन दोनों बंदरों के कारण काफी यात्री परेशान हैं। कई यात्री को तो बंदरों ने जख्मी भी किया है. उनको पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद भी ली गई थी. कुछ बंदर को पकड़ा भी गया था. लेकिन फिर से बंदरों का आतंक समस्तीपुर स्टेशन पर जारी है.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election प्रचार- बढ़ी Lalu परिवार की दरार! Tejashwi Yadav Vs Tej Pratap Yadav | Bihar Politics