बिहार के मधुबनी में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 4 महिलाओं की मौत

मृतकों में परजुआर के पड‍़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पुलिस ने बताया कि शवों पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. (File Image)
मधुबनी:

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के परजुआर गांव के एक तालाब में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अरेर थाने की प्रभारी निधि कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतकों में परजुआर के पड‍़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shankaracharya Mauni Amavasya Controversy: शंकराचार्य विवाद पर Mathura के साधु-संतों की खरी-खरी!