बिहार पुलिस की गाड़ी में मिली शराब, पढ़ें क्या है पूरा मामला

एएसपी भानु प्रताप ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की हाईवे पर गश्त करने वाली गाड़ी हमें लावारिस अवस्था में मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इसमें लगभग एक लीटर 200 ग्राम शराब भी मौजूद थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दानापुर:

बिहार पुलिस की ट्रैफिक हाइवे गश्त वाली गाड़ी से शराब की ढुलाई और तस्करी का मामला सामने आया है. यह मामला खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर स्टेशन के पास का है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी में कई छोटी शराब की बोतलें मिली हैं. इस मामले की जानकारी दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह तक पहुंची, तो बिना देरी किए गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों की जांच शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी में पुलिस की टोपी,  ट्रैफिक चलान काटने की मशीन और शराब थी. चलान काटने की मशीन गाड़ी का ड्राइवर लेकर फरार हो गया है.

इस मामले को लेकर एएसपी भानु प्रताप ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की हाईवे पर गश्त करने वाली गाड़ी हमें लावारिस अवस्था में मिली. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसमें लगभग एक लीटर 200 ग्राम शराब भी मौजूद थी. इस गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसे सस्पेंड कर जेल भेजा जाएगा. ड्यूटी रजिस्टर चेक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पंजाब: बटाला में भी अमृतसर जैसी घटना, बम फेंकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, जांच जुटी पुलिस

Advertisement

रिपोर्ट- गौरव कुमार

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: Jolly Grant Airport पर 2 चिनूक और MI17 Helicopter तैनात, Rescue होगा तेज !