लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं... मोतिहारी में चोरों ने पुलिस को लिखी अनोखी चिट्ठी

हैरानी की बात यह रही कि जिस घर में चोरी हुई, वहां से महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस का कैंप चल रहा था, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं. 10 घर में चोरी करना है, 8 में कर लिया है, 2 बाकी है. देखने में गरीब लगता है, लेकिन माल पूरा मिला, विजय सिंह से थोड़ा कम. मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े न सिर्फ चोरी की वारदात को अंजाम दिया बल्कि चिट्ठी लिखकर पुलिस को खुली चुनौती भी दे दी. चोरों के द्वारा लिखी गई चिट्ठी लोगों के बीच जमकर चर्चा हुई थी. 

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर रामायण सिंह के घर चोर घुसे और लाखों रुपये के सामान की चोरी कर फरार हो गए. सबसे हैरानी की बात यह रही कि जिस घर में चोरी हुई, वहां से महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस का कैंप चल रहा था, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.

इस घटना से गांव के लोग एक बार फिर डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हो गए हैं. गांव में 22 मार्च से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को दिन के उजाले में राजीव झा के घर से चोर 10 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद खुद एसपी स्वर्ण प्रभात ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की थी और सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लगातार हो रही चोरी ने उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-: एस सिद्धार्थ कौन हैं, क्यों हो गए हैं वायरल, बिहार में क्यों हो रही इनकी चर्चा, पावर होते हुए हैं सिंपल


 

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को सोशल मीडिया पर कहा गद्दार
Topics mentioned in this article