वो एडल्ट हैं, लेकिन ये बर्दाश्त के लायक नहीं... बड़े भाई को पार्टी से निकाले जाने पर बोले तेजस्वी

लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. उनके इस फैसले पर अब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ तेजस्वी (फाइल फोटो)
पटना:

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को RJD से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)  की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव के तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है, न हम इसे बर्दाश्त करते हैं. जहां तक बात मेरे बड़े भाई की है, तो राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है. निजी जीवन के निर्णय लेने का उनका अधिकार है.

हम इसे बर्दाश्त नहीं करतेः तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है, न हम इसे बर्दाश्त करते हैं. हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं, जनता के मुद्दे को उठा रहे है. हम नेता विरोधी दल हैं. 

Advertisement

उन्हें निजी फैसले लेने का हकः तेजस्वी यादव

उन्होंने तेज प्रताप से जुड़े मामले पर कहा जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है. निजी जीवन के निर्णय लेने का उनका अधिकार है. राष्ट्रीय अध्यक्ष दल के नेता हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी है. हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हैं."

Advertisement

रोहिणी आचार्य बोलीं- सीमा को बारंबार लांघने की गलती स्वीकार्य नहीं

उधर, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं, जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लांघने की गलती, धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र खुद ही बनाते हैं. हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर एवं गौरव और पापा के अथक प्रयासों-संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी व सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा, इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए, ये हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.''

Advertisement

लालू ने कहा- तेज प्रताप का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार गलत

इससे पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है.

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतः उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है."

तेज प्रताप यादव का फेसबुक पोस्ट जिससे मचा बवाल

एक दिन पहले शनिवार को तेज प्रताप का एक कथित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि यह पोस्ट तेज प्रताप यादव ने किया है, जिसमें उन्हें एक युवती के साथ देखा गया था. हालांकि, इस पोस्ट से जुड़े स्क्रीनशॉट के वायरल होने के कुछ घंटे बाद तेज प्रताप यादव की तरफ से सफाई भी आई. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है, मैं अपने शुभचिंतकों और फॉलोअर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें."

यह भी पढे़ं - लालू यादव का बड़ा फैसला, बेटे तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला; 'रिलेशनशिप पोस्ट' से मचा था बवाल

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप दुनिया के पहले Emoji के बारे में जानते हैं?