रेप पीड़िता को बेड क्यों नहीं मिला? तेजस्वी का आरोप- स्वास्थ्य मंत्री के PA अस्पताल में बेच रहे बेड

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है. सरकार नशे में है. बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं जहां ऐसी घटना नहीं हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप.
पटना:

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Tejashwi Yadav On Nitish Kumar) को जमकर घेरा. उन्होंने पूछा कि मुज़फ्फरपुर रेप पीड़िता (Mujaffarpur Rape Case) को बेड क्यों नहीं मिला. स्वास्थ्य मंत्री और पीएमसीएच इसका जवाब दें. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के PA अस्पताल में बेड बेचने का काम करते हैं. बेड का कमीशन मंत्री तक भी जाता है. उन्होंने कहा कि पटना के IGIMS में जाकर देख लीजिए कि मंत्री जी के सचिव किस तरह से बेड बेचते हैं. 

ये भी पढ़ें-बुर्का पहन आए थे लूटने, हाथ में था नकली पिस्टल, महिला दुकानदार ने दिखाई बहादुरी और बदमाशों की हो गई कुटाई

बिहार सरकार पर तेजस्वी का आरोप

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुज़फ्फरपुर में पीड़िता के साथ बलात्कार हुआ. ये वही मुज़फ़्फ़रपुर है, जहां पर बालिका गृह कांड हुआ था. उनका आरोप है कि केवल मुज़फ्फरपुर ही नहीं सीतामढ़ी में भी ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. सीतामढ़ी में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. इन आरोपों के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुज़फ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. 

बिहार में क्राइम देखने वाला कोई नहीं

तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बिहार में अराजकता का माहौल है. सरकार नशे में है. बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं जहां ऐसी घटना नहीं हो रही हैं. क्राइम को देखने वाला कोई भी नहीं है. पुलिस वसूली करने में लगी है. बिहार के नेता को सिर्फ कुर्सी से मतलब है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड वाला जिला है, वहां क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ गया है. सरकार कोई समीक्षा बैठक तक नहीं कर रही है. 

अपराधी बेलगाम, पुलिस ही निशाने पर

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आरोप है कि राज्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग का धंधा चल रहा है. डीजीपी के हाथ में कुछ भी नहीं है. नीतीश कुमार थक चुके हैं. राज्य में अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और पुलिस का ही एनकाउंटर हो रहा है.  


 

Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump