लालू परिवार में कलह: अब बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर लगाए ये आरोप

तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या ( Aishwarya) ने सास राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़ी ननद मीसा भारती (Misa Bharti) पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी हैं ऐश्वर्या
  • सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर लगाए आरोप
  • कहा, उन्हें घर से जबरन बाहर निकाला गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार में जारी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. अब लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya) ने सास राबड़ी देवी (Rabri Devi) और बड़ी ननद मीसा भारती (Misa Bharti) पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया है. ऐश्वर्या ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बड़ी ननद व राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ने मिलकर उन्हें घर से निकाल दिया. इस शिकायत के आधार पर हेल्पलाइन की अधिकारी प्रमिला ऐश्वर्या के माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में जांच के लिए पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर पहुंची. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या का अपनी ससुराल से पैदल बाहर निकलते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था.  

घर से रोते हुए निकलीं लालू यादव की बहू ऐश्वर्या, VIDEO वायरल होने के बाद कयासबाजी शुरू

वीडियो में ऐश्वर्या अपनी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से पैदल बाहर निकलते दिखाई दे रही थीं, तथा उनका चेहरा तमतमाया हुआ था. वीडियो में ऐश्वर्या रोते हुए भी देखी गईं. राबड़ी देवी के घर से निकलने के बाद ऐश्वर्या बाहर (सड़क पर) खड़ी अपने पिता की गाड़ी में बैठ गईं. आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव से तलाक प्रकरण के बाद भी ऐश्वर्या लगातार राबड़ी आवास में ही रह रही थीं. उसके बाद ऐश्वर्या का यह वीडियो वायरल हुआ. हालांकि इस संबंध में राजद के किसी नेता की तरफ से कोई बयान नहीं आया. वीडियो में ऐश्वर्या जिस वक्त राबड़ी आवास के बाहर निकलीं, उनके साथ उनके ससुराल का कोई अन्य सदस्य दिखाई नहीं दिया. बता दें कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे. बाद में तेजप्रताप ने अदालत में तलाक की अर्जी दायर कर दी. इस मामले की सुनवाई अभी पटना की एक अदालत में चल रही है.   

Advertisement

Video: लालू यादव के कुनबे में कलह

(इनपुट-भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Patna से Delhi जाने वाली Indigo Flight की Emergency Landing | Breaking News | Bihar