इसे तूल देने की कोई जरूरत नहीं... पी चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर

पी चिदंबरम ने एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान कहा था कि INDIA गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तारिक अनवर ने पी चिदंबरम के बयान पर दी प्रतिक्रिया
कटिहार:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. पी चिदंबरम ने अपने हालिया बयान में INDIA गठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़े किए थे. उनके इस बयान पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर की प्रतिक्रिया आई है. तारिक अनवर ने चिदंबरम के बयान को ज्यादा तूल ना देने की बात कही है. 

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पी चिदंबरम जी कांग्रेस के बड़े नेता है और कई बड़े पदों रह चुके हैं. ऐसे में उनके इस बयान को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए. कुछ जगहों पर महागठबंधन की एकजुटता में कमी हो सकती है लेकिन पूरे भारत में और खास कर बिहार में महागठबंधन एकजुटता पर सवाल उठाना गलत होगा.  

आपको बता दें कि पी चिदंबरम ने एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान कहा था कि INDIA गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता है. उन्होंने आगे कहा कि ये निश्चित नहीं है कि यह गठबंधन अब पूरी तरह एकजुट है भी या नहीं. ये गठबंधन अब बिखरता हुआ दिख रहा है. 

पी चिदंबरम ने कहा मेरे अनुभव के अनुसार आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी जितना सशक्त रूप से संगठित है उतना कोई और राजनीतिक दल नहीं है. उन्होंने इस मौके पर विपक्षी दलों को कड़ा संदेश भी दिया है. चिदंबरम ने कहा कि अगर ये गठबंधन यहां से बचा रहे जाए तो ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी.

Featured Video Of The Day
Ek Minute Kavita: प्रेम और प्रतीक्षा की वेदना कहती Vinod Kumar Shukla की कविता - 'यह कहकर'
Topics mentioned in this article