चिराग की पार्टी नेता के ठिकानों पर STF की दबिश, AK-47 समेत कई हथियार बरामद, बदलेगी सीवान की सियासत?

बिहार में चुनावी माहौल के बीच चिराग पासवान लगातार अधिक सीटों की दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी में इस तरह के आपराधिक चरित्र वाले चेहरों का शामिल होना राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े कर रहा है. अब उनसे जुड़े नेता के ठिकानों से एके-47 जैसे हथियार मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इसी साल चिराग पासवान की मौजूदगी में खान ब्रदर्स लोजपा (रामविलास) में शामिल हुए थे.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीवान के खान ब्रदर्स अयूब खान और रईस खान के ठिकानों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए.
  • दोनों भाई चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) से जुड़े हैं, रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे.
  • सिसवन थाना क्षेत्र के तीन स्थानों से AK-47 राइफल, कारबाइन, देशी कट्टा और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीवान:

सीवान की राजनीति में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अयूब खान और रईस खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कभी अपने प्रभाव और वर्चस्व को लेकर चर्चा में रहने वाले ये दोनों भाई अब अपराध के आरोपों के कारण फिर से चर्चा में आ गए हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे दोनों भाइयों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ी थी. रईस खान ने 2023 के एमएलसी चुनाव में सीवान से राजद उम्मीदवार विनोद जायसवाल के खिलाफ मैदान में उतरकर दूसरा स्थान हासिल किया था. इस चुनाव ने उन्हें सीवान की राजनीति में पहचान दिलाई और इसके बाद दोनों भाइयों ने 2025 में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम लिया.

तीन बदमाश भी गिरफ्तार, कई हथियार जब्त

सीवान पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रईस खान और अयूब खान के गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने AK-47 राइफल, भारी मात्रा में कारतूस और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इस कार्रवाई को चुनाव के समय एक बड़ी सफलता बताया है.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन छापेमारी के लिए की गई थी. जिसने गुप्त सूचना पर एसटीएफ और सीवान पुलिस की संयुक्त टीम ने 7 अक्टूबर की देर रात छापेमारी अभियान चलाया.

छापेमारी में जब्त हथियारों को दिखाते हुए पूरी कार्रवाई की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

  • रईस खान और अयूब खान गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया.
  • छापेमारी के दौरान सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव में छापेमारी के क्रम में अब्दुल कलाम आजाद के घर से एक एक-47 एसॉल्ट राइफल और एक देसी कट्टा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया.
  • वहीं दूसरी छापेमारी गांव के ही बाबू अली के घर से एक कारर्बाइन और भारी मात्रा में गोली बरामद किया गया.
  • वहीं तीसरी छापेमारी ग्यासपुर के ही समीना खातून के घर से एक दो नाली बंदूक और गोली बरामद की गई है.
बरामद हथियारों एक AK-47 राइफल, दो पीस AK-47 का लोडेड मैगजीन,143 पीस AK-47 का कारतूस, दो पीस 315 बोर की राइफल, तीन पीस 12 बोर की बंदूक,19 पीस 9mm कारतूस,एक पीस देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है.

शहाबुद्दीन से पुरानी अदावत

2004 के लोकसभा चुनाव के समय से ही खान ब्रदर्स की सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से गहरी अदावत चली आ रही है. बताया जाता है कि दोनों भाइयों ने शहाबुद्दीन के प्रभाव क्षेत्र में अपनी अलग पकड़ बनाने की कोशिश की थी. उनका मानना था कि सीवान या बिहार में अल्पसंख्यक राजनीति का चेहरा केवल शहाबुद्दीन नहीं, बल्कि वे खुद भी हैं.

रघुनाथपुर से ठोकी दावेदारी

इस बार रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. जहां शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा साहब इसी सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं रईस खान ने भी रघुनाथपुर से अपनी दावेदारी ठोक दी है. वे बीते कुछ महीनों से लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और समर्थकों के बीच सक्रिय थे.

लोजपा रामविलास नेता के ठिकानों से जब्त अत्याधुनिक हथियार.

रईस खान अभी सीवान जेल में बंद

21 सितंबर को सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर एसटीएफ और सिवान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए. छापेमारी के दौरान पुलिस को AK-47 राइफल, गोलियां और अन्य अवैध हथियार मिले. इसके बाद से रईस खान सीवान मंडल कारा में बंद हैं. वहीं, 7 अक्टूबर की देर रात फिर से पुलिस ने खान ब्रदर्स के ठिकानों पर विशेष छापेमारी की, जहां उनके सहयोगियों के पास से कार्बाइन और आधुनिक हथियार बरामद किए गए.

सीवान एसपी का बड़ा बयान

सीवान एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि रईस खान और अयूब खान एक संगठित गिरोह के सरगना हैं, जो लंबे समय से बिहार और अन्य राज्यों में सक्रिय था. पुलिस लगातार इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी है.

Advertisement

राजनीति या अपराध- किस दिशा में जा रही बिहार की राजनीति?

बिहार में चुनावी माहौल के बीच चिराग पासवान लगातार अधिक सीटों की दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी में इस तरह के आपराधिक चरित्र वाले चेहरों का शामिल होना राजनीतिक हलकों में सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं. इस बीच रईस खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी ने चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है, जिससे रघुनाथपुर का मुकाबला और रोचक हो गया है.

SP ने बताया- यह बड़ी सफलता, रईस खान 53 मामलों का आरोपी

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा, “यह कार्रवाई सिवान पुलिस और एसटीएफ की एक बड़ी सफलता है. हमने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. इस नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. किसी राजनीतिक दबाव में आकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.”

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि रईस खान पहले से ही 52 मामलों में आरोपित है और उस पर हत्या, रंगदारी और अवैध हथियार रखने के गंभीर आरोप हैं. पुलिस को शक है कि बरामद हथियार चुनाव से पहले क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के लिए जुटाए गए थे.

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants: घुसपैठ पर Mamata Vs Yogi का डंडा! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon