बेगूसराय में टायर फटने के बाद स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत

बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से आज सुबह लौट रही थी. लौटने के दौरान सुबह के 4 बजे खतोपुर के पास स्कॉर्पियो वाहन का टायर पंचर हो गया जिस वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराते हुए एनएच 31 पर पलट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
बेगूसराय:

बिहार के बेगूसराय में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर से टकराकर एनएच 31 पर पलट गई जिससे स्कॉर्पियो पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के खतोपुर चौक के पास एनएच 31 की है.

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के पहाड़पुर गांव से अभिषेक कुमार की शादी को लेकर बारात साहेबपुर कमल इलाके गई थी, जहां से आज सुबह लौट रही थी. लौटने के दौरान सुबह के 4 बजे खतोपुर के पास स्कॉर्पियो वाहन का टायर पंचर हो गया जिस वजह से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर से टकराते हुए एनएच 31 पर पलट गई. स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर को तोड़ते हुए गाड़ी एनएच 31 पर पलटी तो वाहन आगे और पीछे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया है. सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया लोग बारात से लौट रहे थे और गाड़ी पंचर होने की वजह से एन एचपर पर पलटी है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं.

मृतकों में मनोज कुमार सिन्हा के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और उसका भाई अभिषेक कुमार, रुदल पासवान का 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार और जगदीश पंडित का 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार शामिल है. बारात में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी चंदन महतो के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी के लिए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गई थी जहां से लौटने के दौरान घटना हुई है.

Featured Video Of The Day
सनातन धर्म पर Jitendra Awhad का विवादित बयान, क्या कहा सुनिए? | NCP-SP | Sharad Pawar | Maharashtra