घटनास्थल पर जांच में जुटी पुलिस टीम.
Samastipur Mob lynching: बिहार के समस्तीपुर जिले में दो व्यवसायी भाइयों के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारकर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है. जहां सरदारगंज चौक-विद्यापतिनगर मार्ग स्थित आनंद स्टोर में लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो व्यवसायी भाइयों को गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान भाग रहे दो बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गए. फिर भीड़ ने दोनों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि बाइक सवार एक अन्य बदमाश फरार हो गया.
दलसिंहसराय गोला पट्टी निवासी कारोबारियों को मारी थी गोली
बताया गया है कि घटना रविवार शाम करीब 7.30 बजे की है. इधर गोली लगने से जख्मी व्यवसायियों की पहचान दलसिंहसराय शहर के ही गोला पट्टी निवासी अर्जुन साह के पुत्र अभिषेक आनंद और उसके छोटे भाई अनुराग आनंद के रूप में की गई है. अभिषेक आनंद को सीने के नीचे गोली लगी है, जबकि अनुराग के दाहिने जांघ में गोली लगी है.
घायल कारोबारी का बेगूसराय में चल रहा इलाज
दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर दोनों जख्मी के परिजन बेहतर उपचार के लिए उसे बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में ले गये है. इधर घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
जानकारी मिलने पर एसपी अशोक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों बदमाशों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा मामले की जांच में जुट गए. इधर खबर लिखे जाने तक बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी थी.
हथियार के दम पर दुकान में लूटपाट कर रहे थे बदमाश
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम के करीब साढ़े सात बजे एक बाइक पर तीन की संख्या में आए बदमाशों में से दो बदमाश दुकान के अंदर घुसे और हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे. इस दौरान दुकान में मौजूद ग्राहकों से भी मारपीट की गई. लूटपाट के दौरान जब दोनों व्यवसाय बंधुओं ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने दोनों भाई पर गोली चला दी और वहां से भागने लगे.
स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ा, जमकर की पिटाई
इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की. हालांकि दुकान के स्टाफ और आसपास के लोगों ने दो बदमाशों को हिम्मत दिखाकर पकड़ लिया और बंधक बना लिया. घटना की सूचना पर जुटे सैकड़ों लोगों ने पकड़े गये दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही गई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर घटना स्थल से पुलिस ने एक जिंदा गोली के साथ कुछ खोखा भी बरामद किया है. इधर पुलिस भीड़ को तितर-बितर कर घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. घटनास्थल पर दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा के अलावे कई थानों की पुलिस पहुंची हुई है.