बिहार में नीतीश के नेतृत्व वाली NDA सरकार की इस साल विदाई तय : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि नए साल में मेरे चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. वह 20 साल से सत्ता में हैं. अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है. इसलिए, नीतीश जी और राजग के जाने का समय आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया कि नए साल में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदाई तय है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के उनके आवास से निकलने के तुरंत बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

ऐसा माना जा रहा है कि यादव नए साल के दिन ही अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन को लेकर दिन में खान को आमंत्रित करने के लिए राजभवन गए थे. खान, पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी बंगले में करीब 45 मिनट तक रुके और बाद में राजभवन लौट आए.

आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हुई इस मुलाकात को लेकर यादव ने संवाददाताओं से कोई सवाल न करने का आग्रह किया और कहा कि एक साल से भी कम समय में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे किसी भी उठा-पटक के बारे में अटकलें न लगाएं.

राजद नेता ने कहा, ‘‘ठंड बहुत है. खुद का बचाव जरूर करें, लेकिन कोई बेमतलब की अटकलें न लगाएं. नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘नए साल में मेरे चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा. वह 20 साल से सत्ता में हैं. अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है. इसलिए, नीतीश जी और राजग के जाने का समय आ गया है.''

Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme के तहत Redevelop हुए 103 रेलवे स्‍टेशन, Saharanpur Junction से Report
Topics mentioned in this article