जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा से 'बिहार बदलाव यात्रा' निकालेंगे प्रशांत किशोर

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "पिछले 35 सालों से बिहार में जेपी के तथाकथित अनुयायियों की सरकार है, पर उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया है. इसलिए व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पुनर्जीवित करने के लिए उनकी जन्मस्थली से ये यात्रा शुरू की जा रही है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एक बार फिर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. वह 20 मई से 'बिहार बदलाव यात्रा' पर निकलेंगे, जिसकी शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा से होगी.

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जहानाबाद पहुंचे. जहानाबाद में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, "पिछले कुछ सालों में बिहार की राजनीति में जो मुद्दे सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं, वे जातिगत जनगणना, भूमि सर्वे और दलित महादलित समाज के विकास का मुद्दा हैं. इन तीनों मुद्दों पर सरकार ने किस तरह से लोगों के साथ धोखा और छल किया है, ये बताने के लिए जन सुराज 20 मई से 'बिहार बदलाव यात्रा' शुरू करेगी. यात्रा जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा से शुरू होगी."

बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "पिछले 35 सालों से बिहार में जेपी के तथाकथित अनुयायियों की सरकार है, पर उन्होंने बिहार को बर्बाद कर दिया है. इसलिए व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प को पुनर्जीवित करने के लिए उनकी जन्मस्थली से ये यात्रा शुरू की जा रही है."

Advertisement

प्रशांत किशोर ने विपक्ष के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा, "आज भी राघोपुर में लोग साल के छह महीने नाव से आवागमन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष का निर्वाचन क्षेत्र होने के बावजूद विकास में राघोपुर के पिछड़ेपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी अगर किसी महिला को प्रसव के लिए अस्पताल जाना होता है तो उसे पीपा पुल का ही सहारा लेना पड़ता है."

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि यदि देश के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्रों के विकास की तुलना की जाए तो राघोपुर इसमें सबसे निचले पायदान पर होगा.

Advertisement

तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर महागठबंधन में पेंच फंसने को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, "कांग्रेस राजद की झोला ढोने वाली पार्टी है. कांग्रेस की बिहार में कोई औकात नहीं है, बस कुछ सीटें ज्यादा मिल जाए इसके लिए कांग्रेस ये कर रही है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan War | Israel Fire | Netanyahu | Pahalgam Terror Attack | Weather