विधायक तेज प्रताप यादव का होली समारोह में पुलिसकर्मी को ठुमके लगवाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. तेज प्रताप यादव के कहने पर वर्दी में ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने वर्दी में डांस करने वाले पुलिसकर्मी को विधायक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा से हटा दिया है. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, "सोशल मीडिया पर वायरल विधायक तेज प्रताप यादव के कहने पर अंगरक्षक (सिपाही) दीपक कुमार के डांस (नाचने) एवं इनके द्वारा आम स्थान पर वर्दी में नाच (डांस) करने की बात संज्ञान में आने पर, अंगरक्षक सिपाही दीपक कुमार को पुलिस केंद्र, क्लोज कर उनके स्थान पर दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया."
तेजप्रताप ने नाराजगी जाहिर की
इधर, इस मामले के तूल पकड़ने पर तेजप्रताप ने नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने इसके लिए कुछ मीडिया को दोषी बताया है. साथ ही भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा. इस बीच, नियमों का उल्लंघन करने और यातायात कानून तोड़ने को लेकर ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई करते हुए तेज प्रताप यादव के वाहन का चालान काटा है.
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट के एक स्कूटी पर सीएम हाउस के पास घूम रहे थे. ट्रैफिक विभाग ने बिना हेलमेट के लिए यह चालान काटा है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से तेज प्रताप यादव चल रहे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी फेल था. इसलिए तेज प्रताप यादव के वाहन का 4000 का चालान काटा गया है.
ये भी पढ़ें- जो करेगा जात की बात... जातिगत राजनीति पर नितिन गडकरी ने ऐसा क्यों कहा
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)