पटना एम्स के हॉस्टल में एमडी के स्टूडेंट का संदिग्ध हालात में मिला शव, पुलिस को आत्महत्या का शक

छात्र की पहचान यादवेंद्र साहू उर्फ अमर्त्य अरविंद के रूप में हुई है. वह ओडिशा का रहने वाला था और एम्स पटना में एमडी फर्स्ट इयर का स्टूडेंट था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना एम्स के हॉस्टल में मेडिकल के एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. पुलिस को आत्महत्या का शक है.
  • छात्र की पहचान यादवेंद्र साहू उर्फ अमर्त्य अरविंद के रूप में हुई है. वह एमडी फर्स्ट इयर का स्टूडेंट था.
  • ओडिशा के रहने वाले छात्र का शव पटना एम्स के हॉस्टल नंबर 10 में मिला. छात्र ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

पटना एम्स के हॉस्टल में मेडिकल के एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. पुलिस को आत्महत्या का शक है. छात्र की पहचान यादवेंद्र साहू उर्फ अमर्त्य अरविंद के रूप में हुई है. वह ओडिशा का रहने वाला था और एम्स पटना में एमडी फर्स्ट इयर का स्टूडेंट था.

बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र स्थित पटना एम्स के हॉस्टल नंबर 10 में ये घटना हुई. यादवेंद्र यहां के कमरा नंबर 515 में रहकर पढ़ाई कर रहा था. 

बताया जा रहा है कि छात्र ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो उसके साथियों ने एम्स प्रशासन को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को भी तुरंत सूचित किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे में छात्र का शव मिला.

फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. कमरे से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं. 

उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी.

इस दुखद घटना से एम्स परिसर में मातम का माहौल है. पुलिस मृतक छात्र के परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: राजस्थान में बेहिसाब बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, देखते देखते नदी में बह गए 2 Tractor