लालू यादव की इफ्तार पार्टी में पारस हुए शामिल, कांग्रेस के बड़े नेता एवं मुकेश सहनी रहे नदाराद

सिद्दीकी ने सहयोगी दल कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'रमजान का यह आखिरी अशरा है. उनके क्षेत्र में भी इफ्तार पार्टी होगी या उन्होंने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा सोमवार को पटना में आयोजित इफ्तार दावत में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शामिल हुए पर सहयोगी दलों कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेता और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी नदाराद रहे. राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था.

सिद्दीकी ने सहयोगी दल कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'रमजान का यह आखिरी अशरा है. उनके क्षेत्र में भी इफ्तार पार्टी होगी या उन्होंने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया होगा. मगर ऐसा नहीं है कि उनका प्रतिनिधित्व नहीं है. उनके बहुत सारे लोग आए हैं.'

वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में सोमवार को शामिल हुए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड