पहलगाम में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी का AI से बनाया अश्लील वीडियो, हरियाणा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसके यूट्यूब चैनल से इस वीडियो अपलोड किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
हरियाणा पुलिस ने बिहार से आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोपालगंज:

पहलगाम हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी का AI की मदद से अश्लील वीडियो बनाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बिहार से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर भी किया था.हरियाणा पुलिस की जांच में पता चला कि इस मामले में शामिल आरोपी बिहार के गोपालगंज के हैं. पुलिस ने संबंधित यूट्यूब चैनल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. 

इसके बाद हरियाणा पुलिस कल शनिवार को गोपालगंज पहुंची. यहां गोपालगंज पुलिस के माध्यम से मांझागढ़ के धोबवालिया में छापामारी की गई. छापामारी में धोबवालिया निवासी मोहिबुल हक पिता मोहम्मद हसन और उसके बेटे गुलाम जिलानी को गिरफ्तार किया गया. फिर मांझागढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार दोनों आरोपियों को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया. अब हरियाणा पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अपने साथ हरियाणा लेकर चली गई है. जहां साइबर फ्रॉड मामले में गिरफ्तार बाप बेटे को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. 
 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood News: बाढ़ बारिश ने राजस्थान, यूपी और तेलंगाना में मचाई तबाही
Topics mentioned in this article