विपक्ष को बिहार का विकास दिखाई नहीं दे रहा तो आंख का इलाज कराना चाहिए : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार का कितना विकास हुआ है, उसका हिसाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपलगंज की सभा में दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि उनका कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जंगलराज' वाले लालू यादव या उनके पुत्र, कांग्रेस तथा वामपंथी दलों को बिहार का विकास नहीं दिखता, तो वे अपना चश्मा उतारें और कान से लोगों की बातें सुनें.
उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है, विपक्ष को आंख-कान का इलाज कराना चाहिए.

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार का कितना विकास हुआ है, उसका हिसाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपलगंज की सभा में दिया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने जिक्र किया कि विपक्ष के जमाने में सड़कें नहीं थीं, अव सड़कें हैं. ग्रीनफील्ड, फोरलेन सड़कें पटना-सासाराम आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की कैबिनेट में मंजूरी मिली है. उसमें चार हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगीरथ प्रयास से विकास की गंगा देश के घर-घर, गांव-गांव, जन-जन तक पहुंच रही है. बिहार में वह विकास की गंगा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बह रही है. यहां स्कूलों की हालत जर्जर थी, सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी, नल से पानी नहीं था, अगर यहां कुछ था तो गुंडाराज था, जंगलराज था. यहां पढ़ाई और चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था तक नहीं थी.

उन्होंने आगे कहा कि आज यहां रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. आज बिहार में विकास ही विकास हो रहा है. पहले भय का वातावरण बनाया जाता था. गंगा नदी पर रेल और सड़क पुल ने बिहार के विकास को गति दी है. अब विपक्ष को दिखाई नहीं पड़ रहा तो आंख का इलाज करा लें और सुनाई नहीं पड़ रहा है तो कान का इलाज करा लें.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: NDA की बंपर जीत लेकिन क्या CM नहीं होंगे Nitish Kumar? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article