पटना में सड़क किनारे लगे पोस्टरों में नीतीश कुमार के चेहरे पर पोत दिया रंग

पटना में सड़क किनारे लगे पोस्टरों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा पोत दिया गया है. किसी ने नीतीश के चेहरे के साथ-साथ उस पोस्टर पर लिखे संदेश को भी पोत दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना में नीतीश के पोस्टर पर पोते रंग.

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल सितंबर-अक्टूबर में होना है. इसको लेकर राज्य में चुनावी माहौल बनने लगा है. हाल ही में जदयू ने पटना में सड़कों किनारे कई पोस्टर लगवाए थे. जिसमें नीतीश कुमार सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बारे में जानकारी दी गई थी. लेकिन किसी ने इस पोस्टर में लगे नीतीश कुमार के चेहरे के साथ-साथ उस संदेश पर रंग पोत दिया है. 

नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर लगे थे पोस्टर

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 20 साल के अपने शासनकाल में बिहार की तस्वीर बदली बिहार में कानून व्यवस्था को सही करने के साथ ही बिहार के आधारभूत संरचना को भी ठीक किया. सड़कों का जाल बिछाया और पुल पुलिया का निर्माण करा कर लोगों को सही रास्ते की सौगात दी.

इन उपलब्धियों का पोस्टरों में किया था जिक्र

महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए पंचायत के चुनाव में आरक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाया. नौकरी में 35% का आरक्षण दिया. लड़कियों को पढ़ने के लिए पोशाक साइकिल जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं दी. बिहार में रोजगार देने के लिए बड़े स्तर पर बहालियां की. इन तमाम चीजों का धन्यवाद बिहार की जनता नीतीश कुमार को करती है.

जदयू पार्टी की ओर से लगवाए गए थे पोस्टर

इसी क्रम में जदयू पार्टी भी नीतीश कुमार के किए गए कार्यों को लेकर धन्यवाद के लिए नीतीश कुमार का पोस्टर मुख्यमंत्री आवास और राजभवन गोलंबर के पास चिड़ियाखाना गेट के पास बनवाती है. कई दर्जन पोस्टर नीतीश कुमार को इन कार्यों के लिए धन्यवाद देने के लिए बनाए गए.

नीतीश के चेहरे और संदेश पर पोत दिया रंग

मगर यह पोस्टर शायद किसी को पसंद नहीं आ रहा है. नीतीश कुमार का चेहरा उन्हें सही नहीं लग रहा है क्योंकि नीतीश कुमार के चेहरे पर और उनके लिए दिए गए बधाई संदेश पर रंग पोत दिया गया है. उनके चेहरे पर बेहतर की तरीके से रंग पोत कर उनके किए गए कार्यों की बधाई को छिपा दिया गया है.

राजभवन और सीएम आवास के पास लगे थे पोस्टर

राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के पास यह जो पोस्टर कई दर्जन संख्या में लगाए गए हैं उसपर भी पेंट लगाया गया है. वहां से गुजरने वाले लोगों की जब उसे पर नजर पड़ रही है तो वह सही नहीं लग रही है. यह सही तस्वीर भी नहीं पेश की गई है कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के चेहरे पर उनके घर के पास ही इस तरह से रंग पोत दिया गया है.

Advertisement

यह विभाग की गलती है या किसी की करतूत. यह जांच के बाद पता चलेगा. मगर जो तस्वीर यहां पर दिख रही है वह बिहार को और बिहार के मुखिया के किए गए कार्यों पर सवाल उठाने का काम कर रही है.

Featured Video Of The Day
Gujarat BREAKING: Ahmedabad में Bulldozer Action, चंडोला तालाब पर बने अवैध निर्माण पर कार्रवाई
Topics mentioned in this article