पटना:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 'प्रगति यात्रा' के पहले चरण की शुरुआत की.सीएम नीतीश ने बेतिया के वाल्मीकि नगर के घोटवा टोला से अपनी यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान, उनके साथ कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी बेतिया गए हैं. इसी बीच एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद लोग पूरी तरह से दंग हो गए.
दरअसल, यात्रा के दौरान एक एक कार्यकर्ता सीएम को बुके देने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ा और वो गड्ढे में गिर गए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें
CM नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान हादसा, पश्चिम चंपारण में मझौलिया के शिकारपुर में CM नीतीश को गुलदस्ता देने की मची होड़, गड्ढे में गिरे कई नेता
Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!