मुजफ्फरपुर में अतिक्रमण खाली कराने गए अधिकारियों पर उपद्रवियों ने किया हमला, कई पुलिस कर्मी चोटिल

उपद्रवियों ने पुलिस पर मिर्च पाउडर से भी हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इसके बाद पूरे घटना की सूचना कांटी सीओ ऋषिका कुमारी द्वारा वरीय अधिकारियों को दी गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी के आदेश पर अहियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर लाहौरी गांव में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण हटाने के लिए कल अधिकारी ऋषिका कुमारी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. इस दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर ईट, पत्थर, लाठी और डंडे से हमला कर दिया गया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर मिर्च पाउडर से भी हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इसके बाद पूरे घटना की सूचना कांटी सीओ ऋषिका कुमारी द्वारा वरीय अधिकारियों को दी गई. 

इसके बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर अहियापुर थाना प्रभारी और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिला और तीन पुरुष को मौके से गिरफ्तार किया, जिनको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

पूरे मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि कल मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हरपुर लाहौरी गांव में सरकारी जमीन पर की गई अतिक्रमण को कांटी अधिकारी ऋषिका कुमारी के नेतृत्व पुलिस टीम खाली कराने पहुंची थी. इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस आंशिक रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मौके से तीन पुरुष और दो महिला को गिरफ्तार किया है. वहीं 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनको वीडियो के आधार पर चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision: बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा... SIR पर Yogendra Yadav के बड़े सवाल | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article