मदरसे में मासूम को तालिबानी सजा! मौलवी ने मुंह में डाल दी जलती तीली, बच्चे की आवाज हुई बंद

कटिहार के हसनगंज प्रखंड के मदरसा रहमत ई आलम धोकरदा के 12 साल के एक छात्र से जुड़े इस मामले में बच्चे के परिजनों का आरोप है कि हेड मौलवी परवेज आलम ने बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के साथ उसके मुंह में जलती माचिस की तीली डाल दी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह मामला मदरसा रहमत ई आलम धोकरदा के एक छात्र से जुड़ा है.
कटिहार:

देश में रोजाना करोड़ों बच्‍चे स्‍कूल जाते हैं और अपने भविष्‍य को बेहतर करने का प्रयास करते हैं. इस दौरान शिक्षक उनकी मदद करते हैं. हालांकि इस पेशे में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके कारण बच्‍चों का अपने ही शिक्षक पर से विश्‍वास उठ जाता है. बिहार के कटिहार में मदरसे के एक मौलवी की दिल दहला देने वाली करतूत सामने आई है. मदरसे में पढ़ने नहीं आने से नाराज मौलवी ने एक बच्‍चे के साथ कुछ ऐसा किया कि उसकी आवाज ही बंद हो गई. अब बच्‍चे का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, कटिहार के एक मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी ने जलती हुई माचिस की तीली एक बच्‍चे के मुंह में डालकर उसे सजा दी. बच्‍चे का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह मदरसे में पढ़ने के लिए नहीं पहुंचा था. इस घटना के बाद से बच्‍चे की आवाज बंद है और उसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. 

आरोपी मौलवी

बच्चा इशारों में बताता है मौलवी की करतूत 

यह मामला हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत स्थित मदरसा रहमत ई आलम धोकरदा के छात्र से जुड़े इस मामले में बच्चे के परिजनों का आरोप है कि मौलवी ने बच्चे के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के साथ उसके मुंह में जलती माचिस की तील डाल दी. परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चा को इस हालत में पहुंचाने वाला हेड मौलवी परवेज आलम है. हालांकि हेड मौलवी ने इन आरोपों को नकार दिया है. परवेज आलम ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. वहीं बच्चा इशारों में बता रहा है कि उसके साथ क्‍या हुआ था. 

Advertisement

मौलवी पर परिजनों के साथ भी मारपीट का आरोप

परिजनों ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद हम तीन लोग मदरसे में पहुंचे. इस दौरान मौलवी ने आधे घंटे तक कमरे में बंद करके रखा और हमारे साथ भी मारपीट की. साथ ही परिजनों ने मदरसे के सेक्रेटरी और उसके भाई पर भी मारपीट का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि हमारे साथ मारपीट के बाद आरोपी मौलवी बच्‍चे को अपने साथ लेकर गया और करीब चार घंटे बाद उन्‍हें अपना बच्‍चा मिला. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
All-Party Delegation: विदेश जाने वाले भारतीय डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव