मनीष कश्यप छोड़ेंगे बीजेपी का साथ, FIR होने के बाद आज देंगे गिरफ्तारी; जानें पूरा मामला

बिहार के यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. वह शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार यूट्यूबर मनीष कश्यप
पटना:

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी को छोड़ने का फैसला किया है. बिहार के यूट्यूबर का यह फैसला अपने यूट्यूब चैनल पर महिलाओं की पिटाई की खबर चलाने के बाद FIR दर्ज होने से नाराजगी के बाद आया है. मनीष कश्यप शुक्रवार के दिन बीजेपी से इस्तीफा देंगे और इसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाएंगे. उन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ज्वाइन की थी.

सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

मनीष कश्यप का यह कहना है कि उनके चैनल पर सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मनीष कश्यप ने कहा, "मैं गुड न्यूज़ देने जा रहा हूं आपको. सारण पुलिस ने मेरे चैनल के ऊपर एफआईआर की है. ये गुड न्यूज़ है आपके लिए. अभी मैंने एसपी से बात की है. मुझे गिरफ्तारी देनी पड़ेगी. मैं शुक्रवार के दिन सारण आ रहा हूं. अपनी गिरफ्तारी दूंगा. बहुत बड़ा निर्णय लूंगा. गलत है. गलत है एकदम."

कोई दिक्कत नहीं है... देंगे गिरफ्तारी

वीडियो में मनीष कश्यप ने आगे सारण पुलिस को लेकर कहा, "शराब बेचवाइए ठीक है… बालू में धांधली करवाइए ठीक है. हम लोग खबर दिखा दिए तो एकपक्षीय हो गए? महिलाओं को नंगा करके आप लोगों ने मारा है… ठीक है. कीजिए कार्रवाई. कोई दिक्कत नहीं है... देंगे गिरफ्तारी. गिरफ्तारी से पहले पार्टी से इस्तीफा देंगे. ताकि कोई ये ना कहे कि मनीष कश्यप बीजेपी में है इसलिए पुलिस ने उसके साथ कुछ नहीं किया."

मनीष कश्यप का विवादों से पुराना नाता

कश्यप को तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों को प्रताड़ित किये जाने के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था. मनीष कश्यप ने जब बीजेपी ज्वाइन की, तब कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. जब मैं नौ महीने जेल में था तो मेरी मां ने मेरे लिए लड़ाई लड़ी और उन्होंने ही मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा.'


 

Featured Video Of The Day
Voter List Latest News : SIR पर NDA में मतभेद | Chandrababu Naidu | Bihar Voter List Revision