महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. बिहार से आने वाली ट्रेनें फुल चल रही हैं. स्थिति इतनी भयावह है कि ट्रेनों में सुई रखने की जगह तक नहीं दिख रही है. महाकुंभ में स्नान करने को लेकर लोगों में इस कदर जुनून है कि अगर भीड़ ज्यादा होने की वजह से गेट से एंट्री नहीं भी मिल रही तो लोग इमरजेंसी विंडो से ही घुसने से परहेज नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आप इस बात का भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रेन के अंदर कैसे हालात होंगे. ये नजारा बिहार के मुजफ्फरपुर का है. जहां सोमवार को जिसको जहां से मौका लगा वो वहीं से ट्रेन के अंदर घुसने की कोशिश करता दिखा. मानों वो मानकर बैठे हैं कि चाहे जैसे भी हो महाकुंभ में डुबकी लगाकर ही रहेंगे. इसी दौरान एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जहां कुछ महिलाएं इमरजेंसी विंडो यानी आपातकालीन खिड़की से ट्रेन के अंदर दाखिल होती दिखीं.
बिहार से आया ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए स्टेशन पर मौजूद भीड़ किस हद तक जा सके हैं. कोई अपनी सुरक्षा की परवाह तक नहीं कर रहा है. लेकिन भीड़ ज्यादा होने की वजह से वह किसी तरह भी ट्रेन के अंदर दाखिल होना चाह रहे थे. इस भीड़ में कई महिलाएं भी शामिल थीं. श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से रेलवे स्टेशन पर कुछ समय के लिए तो अफरातफरी जैसी स्थिति भी बन गई.
आपको बता दें कि बिहार से प्रयागराज तक आने वाली ट्रेनों में इस तरह की भीड़ कोई नई बात नहीं है. कुछ दिन पहले ही ऐसी ही कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें श्रद्धालु ऐसे ही हालात में यात्रा करने को मजबूर दिख रहे थे.
मुजफ्फरपुर से जो वीडियो और फोटो सामने आए हैं उनमें महिलाएं अपने परिजनों को किसी तरह से ट्रेन के अंदर घुसाने के लिए इमरजेंसी खिड़की से अंदर फेंकती दिख रही हैं.