- 14 अप्रैल को पटना में बिहार फर्स्ट रैली का आयोजन करेगी LJP
- चिराग पासवान ने कहा, इसी दिन घोषणा पत्र भी किया जाएगा जारी
- बिहार में होने वाले चुनावों की तैयारी में अभी से जुटी पार्टियां
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (आरजेडी) के घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी है. इसे लेकर एलजेपी (LJP) 14 अप्रैल को गांधी मैदान में रैली कर शक्ति प्रदर्शन करेगी जिसका नाम 'बिहार फर्स्ट रैली' (Bihar First Rally) रखा गया है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, " रैली के पहले हम प्रदेश भर में यात्रा करेंगे. इस यात्रा का नाम भी 'बिहार फर्स्ट यात्रा' होगा. यह यात्रा 21 फरवरी से होगी."
यह भी पढ़ें: LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के घटनाक्रम को बताया लोकतंत्र का मजाक
आमतौर पर पार्टियां चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी करती हैं लेकिन चिराग ने कहा कि लोजपा रैली के दिन ही अपना घोषणापत्र जारी करेगी. चिराग पासवान ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, "लोजपा ऐसी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी, जहां जनता दल (युनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक नहीं हैं. ऐसी 119 सीटें हैं, जिस पर लोजपा तैयारी कर रही है."
जमुई क्षेत्र से सांसद चिराग ने लोजपा के भावी उम्मीदवारों के विषय में कहा कि उम्मीदवारों का चयन संसदीय बोर्ड करेगा. लोजपा उम्मीदवार बनने की यह भी एक शर्त होगी कि टिकट दावेदार 25 हजार पार्टी के सदस्य अपने क्षेत्र में बनाए.
Video: NDA की मीटिंग के बाद चिराग पासवान ने NDTV से की खास बात