बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल

बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक के. रामदास को स्थानांतरित कर CID में एसपी बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल
पटना:

बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे राज्य के सुरक्षा और निगरानी तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की संभावना है. इस तबादले में राकेश राठी को विशेष शाखा का पुलिस महानिरीक्षक (IG) बनाया गया है, जबकि जितेंद्र राणा को केंद्रीय क्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है.

इसी तरह, केंद्रीय क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मलिक को अब निगरानी का आईजी बनाया गया है. वहीं, निगरानी की जिम्मेदारी संभाल रहीं एस. प्रेमलथा को अब तकनीकी सेवाएं के आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. अपराध अनुसंधान विभाग (CID) में कार्यरत एसपी मनोज कुमार तिवारी को अब सिवान का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. उनके स्थान पर सिवान के मौजूदा एसपी अमितेश कुमार को विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा, बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक के. रामदास को स्थानांतरित कर CID में एसपी बनाया गया है. इस फेरबदल को राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता की दिशा में एक कदम माना जा रहा है. अधिकारियों की नई तैनाती से संबंधित विभागों में कार्यशैली में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.

ये पढ़ें-: बिहार चुनाव से पहले NDA में चिराग पासवान को लेकर असमंजस, आखिर JDU को सता रहा किस बात का डर 

Featured Video Of The Day
Bihar: Vaishali में मक्का कारोबारी के साथ पहले लूट फिर मारी गोली, घायल पीड़ित का इलाज जारी