कटिहार : स्कूल में कई दिनों से लगातार निकल रहे हैं जहरीले सांप, शिक्षक-छात्रों में दहशत; जानें पूरा मामला

स्कूल में लगातार तीन दिनों से सांप के निकलने का सिलसिला जारी है, शिक्षक खुद से सांप को पकड़ कर रेस्क्यू कर रहे हैं, घटना बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनोहरी का है,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार के कटिहार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पिछले तीन दिनों से एक सरकारी स्कूल से जहरीले सांपों का निकलना जा रही है. शिक्षकों द्वारा सापों का रेस्क्यू किया जा रहा है, अब तक तीन दर्जन से ज्यादा सांप निकल चुके हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ शिक्षक भी भयभीत हैं.

स्कूल में लगातार तीन दिनों से सांप के निकलने का सिलसिला जारी है, शिक्षक खुद से सांप को पकड़ कर रेस्क्यू कर रहे हैं, घटना बारसोई अनुमंडल के बलतर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मनोहरी का है, तीन दिनों से लगातार स्कूल परिसर और स्कूल के बरामदे पर दर्जनों जहरीले सांप का बच्चा देखा जा रहा है, जिसे सहायक शिक्षक के द्वारा रेस्क्यू भी किया जा रहा है, अभी तक 3 दर्जन सांप निकल चुका है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी भयभीत हैं,

बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते हर जगह पानी भर गया है. जिसके चलते सांप अपने बिलों से निकलकर बाहर सुरक्षित स्थानों पर आ रहे हैं. गुरुवार से अब तक लगभग 36 सांपो मिल चुके हैं. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.  

बताया जा रहा है कि मनोहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास बांस की झाड़ियां है और जंगल भी नजदीक है. जिसके चलते सांप आसानी से स्कूल में घुस रहे हैं. सभी पकड़े गए सांप कोबरा के बच्चे हैं. घटना की सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को दे दी गई, जिसके बाद स्कूल करने का भी निर्देश दिए गए. पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है. ताकि सांप विद्यालय के अंदर प्रवेश न कर सके.

सांपों के निकलने का कारण इलाके में हो रहे लगातार बारिश की वजह से खेत खलिहान में पानी जमा होना और बांस के झाड़ी में सांपों का बिल बंद हो जाने की वजह से सभी सांप सुरक्षित स्थान यानी स्कूल में प्रवेश करने लगा है..ऐसा शिक्षकों का कहना है, स्कूल के समीप ही बांस(bamboo) का झाड़ी और जंगल भी है, इसलिए सांप स्कूल में घुस रहे हैं, सभी सांप काफी जहरीला बताया जा रहा है, सभी कोबरा का बच्चा है,

Advertisement

शिक्षकों की माने तो घटना की सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी को दे दिया गया है, स्थिति के अनुसार स्कूल बंद करने का भी निर्देश अधिकारी दे चुके हैं, हालाकि एतिहात को बरतते हुए सभी बच्चों को ऊपरी मंजिल पर सिफ्ट कर सभी का पठन पाठन कार्य किया जा रहा है,

स्कूल परिसर या स्कूल के अंदर सांप नहीं घुसे इसके लिए पूरे स्कूल को सेनेटाइज किया जा रहा है..ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किए जाने की बात शिक्षक बता रहे हैं, इस स्थिति में स्थानीय लोग भी स्कूल पहुंच रहे हैं और शिक्षक के द्वारा रेस्क्यू कर रखे गए सभी सांपों का फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में बना रहे हैं, बड़ी बात यह है कि स्कूल में शिक्षकों की सतर्कता से बच्चों की पढ़ाई बिना बाधित किए खुद से सांपों का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थानों पर छोड़ देना वाकई काबिले तारीफ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article