बिहार में सड़क पर मक्का सुखा रहे किसान, गाड़ीवालों की जानें क्यों सूख रही जान

बिहार में सड़कों पर इन दिनों मक्का सुखाए (Bihar Maize Drying) जाने की वजह से एनएच-327 ई  समेत कई सड़कें संकरी हो गई हैं. बड़े-बड़े वाहनों को इसकी वजह से ठीक से रास्ता नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन किसानों को कई बार चेतावनी भी दे चुका है. लेकिन किसान हैं कि सुनते ही नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर मक्का सुखाने वालों पर सख्त कटिहार प्रशासन.
कटिहार:

बिहार के कटिहार में सड़क पर मक्का सुखाने के चक्कर में बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं. ये परेशानी साल दर साल की है. इन जानलेवा हादसों पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग अब एक्शन मोड में है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कुर्सेला, फलका, पोठिया और कोढ़ा थाना क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे पर मक्का नहीं सुखाने को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.  

सड़क पर मक्का सुखाने वालों की खैर नहीं

स्थानीय लोग प्रशासन की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे है. बता दें कि कटिहार में सड़क पर मक्का सुखाए जाने की वजह से हाल के दिनों बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. अब प्रशासन इन हादसों पर रोक लगाने के लिए विशेष कवायद कर रहा है.  बिहार में सड़कों पर इन दिनों मक्का सुखाए जाने की वजह से एनएच-327 ई  समेत कई सड़कें संकरी हो गई हैं. बड़े-बड़े वाहनों को इसकी वजह से ठीक से रास्ता नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन किसानों को कई बार इसे लेकर चेतावनी भी दी है. लेकिन किसान हैं कि सुनते ही नहीं.

मक्का सुखाने की वजह से गई 8 लोगों की जान

सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से कटिहार में 6 मई को कुर्सैला थाना क्षेत्र के चांदपुर हनुमान मंदिर के पास बारातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी वहीं 2 लोग घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक बारात  पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के ढ़िबरा बाजार से पूर्णिया जिले का कोशकीपुर जा रही थी. 

Advertisement

सड़क पर मक्का, वाहनों को नहीं मिलती जगह

पिछले साल भी सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से कई हादसे हुए थे. इस साल भी वैसे ही हालात हैं. वाहन चालकों का कहना है कि मक्का सड़क पर सुखाए जाने की वजह से सड़क का ज्यादातर हिस्सा ढ़क जाता है. वाहन को ओवरटेक करने में उनको परेशानी हो रही है. रात के समय पर ये खतरा और भी बढ़ जाता है.

Advertisement

6 महीने में 150 सड़क हादसे, 99 मौतें

सड़क हादसों की बात करें तो जनवरी से जून 2024 के बीच 150 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 99 लोगों की जान चली गई थी. इनमें ज्यादातर हिट एंड रन के मामले थे. जनमें ज्यादातर केस सड़क पर मक्का फैली होने से वाहन अनियंत्रित होने की वजह से हुए.  सड़कों पर फैली मक्का हादसों का बड़ा कारण बन रही है. 

Advertisement

सड़क पर मक्का क्यों सुखाते हैं कटिहार के किसान?

कटिहार के ज्यादातर किसान सड़कों पर मक्का सुखाते हैं, क्यों कि उनके पास मक्का सुखाने के लिए जगह है ही नहीं. सड़क पर मक्का फैली होने की वजह से वाहन उस पर फिसल जाते हैं, या फिर उनको सड़क पर जगह ही नहीं मिलती, जिससे हादसे होते हैं.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Bihar Visit: 5 महीने में 4 बार बिहार दौरे पर राहुल का क्या हैं प्लान? | Do Dooni Chaar