बिहार में गिरते पुलों के बीच आज आई गुड न्यूज, पटना के इस चमचमाते सेतु के बारे में सबकुछ जानिए

यह नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रहा है. यह बेहद खूबसूरत है. इसे गंगा ड्राइव या मरीन ड्राइव के नाम से भी पटना में जाना जाता है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बिहार में एक के बाद एक पुलों के गिरने की खबरों के बीच बुधवार को एक अच्छी खबर लोगों को मिली. बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) के दूसरे चरण का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा तथा स्थानीय सांसद रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद थे. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पहले चरण में 24 जून, 2022 को दीघा से पीएमसीएच तक का लोकार्पण किया था.  इसके बाद दूसरे चरण का लोकार्पण 14 अगस्त 2023 को पीएमसीएच से गायघाट तक किया गया. 

सीएम नीतीश कुमार का है ड्रीम प्रोजेक्ट
अब तीसरे चरण के अंतर्गत गायघाट से कंगन घाट तक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकार्पण किया.इसके साथ ही मार्ग पर लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. अब सोनपुर और हाजीपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों के लिए आसानी होगी.  गंगा नदी के किनारे विकसित किए जा रहे मरीन ड्राइव पथ में दीघा से गायघाट तक साढे 12 किलोमीटर सड़क पर परिचालन हो रहा है. वहीं तीसरे चरण में गायघाट से कंगन घाट तक की बात करें तो अब इसके बीच करीब 17 किलोमीटर जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा हो गया है.

Photo Credit: @TourismBiharGov

जेपी पथ की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार ने साल 2013 में की थी. इस पथ को कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बन रहे सिक्स लेन पुल से जोड़ने की योजना है. रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत 6000 करोड़ रुपए है.

बेहद खूबसूरत है पटना का मरीन ड्राइव
यह नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट रहा है. यह बेहद खूबसूरत है. इसे गंगा ड्राइव या मरीन ड्राइव के नाम से भी पटना में जाना जाता है. गंगा नदी पर बने इस पुल के माध्यम से पटना के अशोक राजपथ पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है. 

Advertisement

सड़क जाम से लोगों को मिलेगी राहत
इस प्रोजेक्ट से पूर्व से पश्चिम पटना की भीड़भाड़ वाली सड़कों से कुछ राहत की उम्मीद है. जेपी गंगा पथ का पहला चरण पिछले साल जनता के लिए खोला गया था. इस सड़क के बनने के बाद अशोक राजपथ से दवाब कम हुआ है. 

Advertisement

जेपी गंगा पथ 6 जगहों पर पटना शहर को करेगा कनेक्ट

  1. पटना सिटी में पटना घाट से.
  2. कंगन घाट पटना सिटी गुरुद्वारा के सामने से. 
  3. गायघाट गांघी सेतु के बगल से.
  4. कृष्णा घाट साइंस कॉलेज के समीप से.
  5.  एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट गोलघर के सामने से. 
  6. एलसीटी घाट महावीर वात्सल्य अस्पताल के सामने से.

पटना में जाम से मुक्ति के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए हैं कई कदम
बिहार की राजधानी पटना में पिछले एक दशक में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. पटना यूनिवर्सिटी, एनआईटी, गायघाट वाले हिस्से में लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए सरकार की तरफ से जेपी गंगा पथ का निर्माण किया गया है. इसके बनने के बाद इन हिस्सों तक पहुंचना आसान हो गया है. वहीं पटना में बहुत जल्द मेट्रो सेवा की भी शुरुआत होने वाली है. 

 ये भी पढ़ें-: 

"कहिए तो हम...", जब मंच पर अधिकारी के पैर छूने के लिए खड़े हो गए नीतीश कुमार, जानें हुआ क्या

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lebanon -Syria Pager Attack: हिज़्बुल्लाह को निशाना बना रहा इज़रायल? क्या है मंशा?
Topics mentioned in this article