बिहार में एक और मर्डर, खगड़िया में जदयू के जिला महासचिव की गोली मारकर हत्या

खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी में यह वरदात हुई. मृतक जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल का भांजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

बिहार के खगड़िया में बदमाशों ने जदयू के जिला महासचिव सह बेलदौर से जेडीयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने घटना को तब अंजाम दिया जब मृतक कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ अपने गोदाम से घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने जदयू विधायक के भांजा कौशल सिंह को ताबड़तोड़ दो से तीन गोलियां मारी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में परिजन इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

घटना चौथम थाना इलाके के कैथी की है. घटना का वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में परिवार के लोगों का हाथ है. हालांकि परिजन का कहना है कौशल सिंह का अपने भाई बिजल सिंह से विवाद चल रहा था. भतीजे ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. वहीं एसपी राकेश कुमार ने कहा कि पारिवारिक रंजिश में घटना होने की आशंका है. कुछ संदिग्धों का नाम सामने आया है. पुलिस की टीम संलिप्त बदमाशों की तलाश में जुटी है. दो से तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़े-: गया में जिस महिला की हुई हत्या, वह जीतन राम मांझी की नातिन नहीं, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: NIA का कसता शिकंजा, खबरों के मुताबिक, तहव्वुर का लिया जाएगा Voice Sample
Topics mentioned in this article