भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी (Rajvinder Singh Bhatti) को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नया डीजी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो बिहार के पुलिस महानिदेशक थे. 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी भट्टी का शुक्रवार को बिहार में विदाई समारोह आयोजित किया गया था. विदाई समारोह के दौरान राजविंदर सिंह भट्टी बेहद भावुक हो गए. उन्होंने इस दौरान बिहार के लोगों की जमकर तारीफ की.
आर एस भट्टी ने कहा कि जब मुझे बिहार कैडर मिला था तो मैं पूरे बिहार में किसी को नहीं जानता था. मेरी पहली पोस्टिंग बिहपुर में हुई थी. मेरी यात्रा वहां से शुरू हुई. धीरे-धीरे जब समय गुजरा तो मैं समझा कि बिहार में समस्या है कई चुनौती है. लेकिन मेरा इस राज्य से जुड़ाव बढ़ता गया. बिहार के जो लोग हैं उन्हें अच्छा और अच्छे लोगों की परख है. बिहार के लोग ऐसे लोगों को पसंद करते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं. मैंने बिहार में बहुत कुछ सीखा है. मेरी बुनियादी समझ बिहारी है. मैं इसका बाद में कई जगहों पर उपयोग किया. बाद में मुझे सीबीआई में जाने का अवसर मिला. सोच, समझ और जमीनी परख मुझे बिहार से ही मिला. मेरा बिहार पुलिस से और बिहार से स्नेह हमेशा बना रहेगा. मुझे जब भी कभी मौका मिला केंद्रीय स्तर पर भी मिला मैं हमेशा बिहार के साथ खड़ा रहा.
पूर्व डीजीपी ने कहा कि न्याय का पहला द्वार थाना और पुलिस ही है. अगर वो सही से काम करे तो पूरी न्याय व्यवस्था अच्छे चलेगी. मेरा पूरा ध्यान भी था कि किस तरह से थाना में काम ठीक हो इसके लिए मैंने काम किया. मेरा विश्वास बिहार पुलिस पर हमेशा बढ़ता ही गया है. मेरा इसी कारण काम में हमेशा मन लगा. बिहार पुलिस में और उनके अधिकारियों में बहुत अधिक क्षमता है. हमलोग प्रचार में कम विश्वास रखते हैं, लेकिन जनता सब देखती है.
गौरतबल है कि 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज (Alok Raj) को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. आलोक राज 31 दिसंबर 2025 तक डीजीपी रहेंगे. आलोक राज आरएस भट्टी की जगह लेंगे.
ये भी पढ़ें-:
नीतीश कुमार बिहार में किस तरह का रच रहे चक्रव्यूह? गुपचुप चल रहा सारा काम