अगर नीतीश कुमार के शासन में युसुफ शाह की मजार विकसित नहीं होगी तो कब होगी : महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती बिहार के नालंदा पहुंचीं, कश्मीर के अंतिम शासक यूसुफ शाह की कब्र पर दुआ मांगी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महबूबा मुफ्ती कश्मीर के अंतिम शासक यूसुफ शाह चक की मजार पर चादरपोशी करने के लिए पहुंचीं.
नालंदा:

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के अंतिम शासक यूसुफ शाह की कब्र पर दुआ मांगी. महबूबा मुफ्ती गुरुवार को बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड की बेश्वक पंचायत के कश्मीरी चक में स्थित कश्मीर के अंतिम शासक यूसुफ शाह चक की मजार पर चादरपोशी करने के लिए पहुंचीं. 

कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने चादरपोशी के उपरांत नालंदा के जिलाधिकारी से पूछा कि, यहां आस्ताना क्यों खुला हुआ है, घेराबंदी नहीं हुई है. बड़ी संख्या में कश्मीर के लोग यहां आना चाहते हैं. जिलाधकारी ने कहा कि एक करोड़ 38 लाख की राशि घेराबंदी के लिए स्वीकृत हुई है. 

इस पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, ''यहां की चार एकड़ से अधिक जमीन तो बिल्कुल खाली पड़ी है. इतनी छोटी रकम से क्या होगा. मजार को अच्छे से बनाईए.'' उन्होंने यहां पार्क और जरूरत के हिसाब से टूरिज्म डिपार्टमेंट को टूरिस्ट प्लेस की तरह विकसित करने की लिए कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि ऊपर बात करके आगे कार्य किया जाएगा. 
  
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज ही वे पटना लौटने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगी. इसे विकसित करने का मांग करेंगी. इतना ही नही उन्होंने कहा कि अगर नीतीश के शासन में नहीं होगा तो कब होगा. 

Advertisement

इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी हिलसा सुधीर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी, वाइस चेयरमैन तनवीर आलम,अनवर मोजजिब आदि मौजूद थे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Radhika Yadav Murder | Shubhanshu Shukla | Air India Plane Crash | IND vs ENG
Topics mentioned in this article