'दिनेश बाबू को कुत्ता काट ले तो वहीं मर जाएगा', बिहार विधान परिषद के सभापति का बयान वायरल

मुजफ्फरपुर जिले में आवारा कुत्तों से जुड़े सवाल पर विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि अगर दिनेश बाबू (एमएलसी दिनेश सिंह) को कुत्ता काट ले तो कुत्ता ही मर जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों का आतंक पर एमएलसी दिनेश सिंह का जिक्र क्यों आया.

उत्तर बिहार की राजधानी कही जाने वाली मुजफ्फरपुर जिले में आवारा कुत्तों की समस्या काफी बढ़ गई है. यहां आवारा कुत्तों का डर ऐसा हो गया है कि कई इलाकों में लोग अकेले सड़क और गलियों पर निकलने से कतराने लगे हैं. रात के समय में यदि किसी को अकेले कहीं जाना होता है तो उसे भी आवारा पशुओं का डर बना रहता है. शहर की इस समस्या से जुड़ा सवाल बुधवार को बिहार विधान परिषद में भी उठा. हाल ही में विधान परिषद सदस्य बने वंशीधर ब्रजवासी ने इस सवाल को उठाया. उनके सवाल पर बिहार विधान परिषद के सभापति ने कुछ ऐसा कहा जो अब वायरल हो रहा है. 

वंशीधर ब्रजवासी ने सदन में उठाया मुद्दा

शिक्षक कोटे से निर्दलीय एमएलसी बने वंशीधर ब्रजवासी ने बुधवार को विधान परिषद में आवारा कुत्तों की समस्या पर सवाल उठाया. उन्होंने शहर में आवारा कुत्तों का आंतक काफी ज्यादा है. कुत्ते लोगों को काट रहे हैं, कई को गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं और कुछ मामलों में मौत की खबरें भी आई हैं. 

मुजफ्फरपुर के आवारा कुत्तों की समस्या सदन में उठी

लेलिन चौक पर आवारा सांड ने एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला. कुछ दिनों पहले ही आवारा कुत्तों ने एक बच्चे को नोंच डाला था. उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मुजफ्फरपुर में 8,000 से अधिक आवारा कुत्ते हैं. उन्होंने अपने सवाल में मुजफ्फरपुर के एमएलसी दिनेश सिंह का भी जिक्र किया. कहा दिनेश बाबू हमारे शहर के अभिभावक है. उनसे पूछा जा सकता है. 

Advertisement

अध्यक्ष ने कहा- दिनेश बाबू को कुत्ता काट ले तो कुत्ता ही मर जाएगा

जब वंशीधर ब्रजवासी इस सवाल को उठा रहे थे तभी विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अगर दिनेश बाबू (एमएलसी दिनेश सिंह) को कुत्ता काट ले तो कुत्ता ही मर जाएगा. अध्यक्ष की इस टिप्पणी से पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे.

Advertisement

विजय चौधरी ने कहा- वैसे कुत्तों को दिनेश जी तक पहुंचा दें

वंशीधर के सवाल के जवाब में मंत्री विजय चौधरी तक ने चुटकी ली. उन्होंने भी कहा कि अध्यक्ष जी ने कह ही दिया है. अब ब्रजवासी जी के पास एक ही काम है कि वैसे कुत्तों को दिनेश जी के पास पहुंचा दे. विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह और फिर मंत्री विजय चौधरी की इस चुटकी से सदन में ठहाके लगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid 2025: प्रेम और शांति के त्योहार ईद पर वो 4 मुद्दे कौन-से हैं जो ईदगाहों तक छाए रहे?