बीजेपी की सहमति के बिना चुनाव लड़ा तो गठबंधन में नहीं रहेंगे... पप्‍पू यादव का चिराग पासवान पर निशाना

पप्‍पू यादव ने कहा कि बीजेपी के एजेंडे को नीतीश कुमार को समझना नहीं है तो छोड़ दीजिए, वह बीमार हो चुके हैं. साथ ही कहा कि बीजेपी फूट डालो और राज करो पर काम करती है. चिराग के साथ भी यही किया है. यह सब शतरंज के मोहरे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्‍ली :

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान को लेकर निर्दलीय सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो बिना बीजेपी के सहमति के चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर वह बीजेपी के मर्जी के बिना चुनाव लड़ेंगे तो वह गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे. उन्‍होंने चिराग पर बीजेपी के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि चिराग कब बिहारी फर्स्ट पकड़ते हैं और छोड़ते हैं यह पता नहीं चलता है. गुजरात और असम में जब बिहारी पीटा जाता है तब वह कुछ नहीं करते हैं. 

पप्‍पू यादव ने भाजपा पर बादल और ठाकरे को छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि चिराग और नीतीश को यह समझना चाहिए कि भाजपा पहले भी अपने दो गठबंधन साथियों को छोड़ चुकी है. उन्‍होंने उन दोनों का हवाला देते हुए कहा कि इन दोनों ने बीजेपी को कहां से कहां पहुंचा दिया. 

यह सब शतरंज के मोहरे हैं: पप्‍पू यादव 

साथ ही उन्‍होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "चिराग के साथ भी पहले क्या किया गया, दो मिनट में घर तोड़ दिया.  रामविलास और अंबेडकर की तस्वीर को फिंकवा दिया. चिराग अभी भी बीजेपी के यूज एंड थ्रो हैं और वह लक्ष्य को नहीं समझ पा रहे हैं तो यह उनकी जिम्मेदारी है. जरूरत पड़ने पर उनके चाचा को मंत्री बना दिया और जरूरत पड़ी तो उनको हनुमान बना दिया."

उन्‍होंने कहा, "बीजेपी के एजेंडे को नीतीश कुमार को समझना नहीं है तो छोड़ दीजिए, वह बीमार हो चुके हैं. नीतीश के अधिकतर लोग विभीषण हो गए हैं. बीजेपी फूट डालो और राज करो पर काम करती है. चिराग के साथ भी यही किया है और आगे क्या करेंगे यह भी देखिएगा. यह सब शतरंज के मोहरे हैं."

बीजेपी कई प्‍लेटफॉर्म पर काम कर रही: पप्‍पू यादव 

पप्‍पू यादव ने कहा कि चिराग ने कह दिया है कि बिहार में कुछ काम नहीं हुआ है और 20 साल में बिहार बहुत पीछे चला गया है. कानून व्यवस्था खराब है. आपके एक घटक कह रहे हैं कि सब कुछ खत्‍म हो गया है. अब बीजेपी और जेडीयू को यह तय करना है कि आपने काम क्यों नहीं किया. 

उन्‍होंने कहा कि बिहार सरकार में अपराधी मंत्री बने हुए हैं. चिराग को ऐसे मत लीजिए, इस तरह से लीजिए कि उनके पीछे कौन हैं, उनका एजेंडा क्या है, बीजेपी कई प्‍लेटफॉर्म पर काम कर रही है.

Advertisement

सांसद ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है, कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है तो कोई मुख्यमंत्री. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें विरासत में राजनीतिक और जाति का आधार मिला है. चिराग को लगता है कि विरासत में हमें जाति मिली है तो हम क्‍यों पीछे रहे. साथ ही कहा कि यह भी देखना होगा कि कुछ बहरूपिये हैं जो ऊंची जाति का एक भी वोट नहीं दिला सकते हैं. उन्‍होंने चिराग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको मंत्री पद मिला हुआ है, यह ऐसा है जिससे बिहार का कोई विकास नहीं हुआ. 

पप्‍पू यादव बोले- बीजेपी को चुभती है यह बात 

साथ ही निर्दलीय सांसद ने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है, क्‍या नीतीश कुमार को खत्‍म कर दिया जाएगा. यह बात बीजेपी को बहुत चुभती रहती है कि नीतीश कुमार ने हमें बहुत धोखा दिया है. अब जेडीयू को तय करना है कि आप वि‍भीषण से कैसे बचें और बीजेपी का हिडन एजेंडा क्‍या है.  

उन्‍होंने भाजपा पर चिराग और नीतीश दोनों को कमजोर करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा, "यह समझिए कि बीजेपी किसकी है, क्या शिंदे के हुए?"

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि चिराग चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे, यह उनकी पार्टी का मामला है. हालांकि मेरी राजनीतिक समझ के मुताबिक लिख लीजिए कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो बिना बीजेपी के सहमति के चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर वह बीजेपी के मर्जी के बिना चुनाव लड़ेंगे तो वह गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगे.  

बीजेपी की मर्जी के बिना पत्ता नहीं हिल सकता: पप्‍पू यादव

उन्‍होंने कहा कि गठबंधन में रहते हुए कोई अगर चुनाव लड़ने की बात कर रहा है तो इसके पीछे हिडन एजेंडा है और यह बिना बीजेपी के हो नहीं सकता है. बिना बीजेपी की मर्जी के पत्ता भी नहीं हिल सकता है. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि चिराग का एजेंडा मुख्यमंत्री बनने का है. बगैर नीतीश कुमार के एनडीए में कोई मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है.  चुनाव के बाद अगर कोई नया समीकरण बनता है तो दुनिया में कुछ भी हो सकता है. नीतीश के चाहने पर ही कोई बिहार में मुख्यमंत्री बनेगा, चाहे वह चिराग ही क्यों ना हो. 

चिराग पासवान ने क्‍या कहा था?

बता दें कि बिहार के आरा से चुनावी शंखनाद करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा—“हां, मैं चुनाव लड़ूंगा, 243 में से हर सीट पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. लड़ाई बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट की होगी.” हालांकि वे खुद किस सीट से मैदान में उतरेंगे, यह उन्होंने जनता पर छोड़ दिया. कहा—“आप जहां से कहेंगे, वहीं से चुनाव लड़ूंगा.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi
Topics mentioned in this article