बिहार : साली से थे अवैध संबंध, पता चला तो बीवी को 35 हजार में मरवाया

पुलिस ने पंकज कुमार के निशानदेही पर औरंगाबाद से अपराधी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बिमलेंदु चैतन्य की रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गया:

बिहार के गया जिले में एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश हुआ है. गया के एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूटपाट के दौरान महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मृतका का पति भी शामिल है.

यह घटना 10 दिसंबर की रात की है, जब दंपति अपनी बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे. रास्ते में कुछ अपराधियों ने उन्हें लूटने की कोशिश की और विरोध करने पर महिला को गोली मार दी थी. महिला की हत्या के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मृतका के पति पर आरोप है कि वह अपनी साली के साथ अवैध संबंध में थे और उन्होंने हत्या के आरोपियों को 35 हजार रुपए दिए थे.

जांच में पति पर शक
जांच के दौरान पुलिस को सबसे पहले मृतका के पति पंकज कुमार पर शक हुआ. उसे गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की गई, तो पंकज कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या की सच्चाई स्वीकार कर ली. उसने कबूल किया कि उसने अपने अपराधी साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मारने की साजिश रची थी.

Advertisement

पुलिस ने पंकज कुमार के निशानदेही पर औरंगाबाद से अपराधी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, इस वारदात में शामिल दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पुष्टि की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amrit Bharat Station Scheme: बिजनौर रेलवे स्टेशन का रीडेवलपमेंट कैसे हुआ? PM Modi करेंगे शुभारंभ