प्यार के रास्ते में परिजन बने दुश्मन, समस्तीपुर में पिता ने बेटी की हत्या कर बाथरूम में छिपाई लाश

पुलिस ने घर के बंद बाथरूम से युवती का शव बरामद किया. इस मामले में लड़की के पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Honor killing in Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले से ऑनर किलिंग की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी का हत्या कर उसके शव को घर में छिपा रखा था. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के टाड़ा गांव का है. बताया गया कि लड़की प्रेम प्रसंग में घर से भाग गई थी. जिसके बाद युवती को उसके पिता ने विश्वास में लेकर दिल्ली से घर बुला लिया. फिर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. लड़की का शव उसके घर में ही बाथरूम में बंद मिला है. मां की शिकायत पर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने तीन दिन पहले 7 अप्रैल को ही हत्याकांड को अंजाम दे दिया था. 

बाद में बुधवार की देर रात पुलिस ने घर के बंद बाथरूम से युवती का शव बरामद किया. मृतका की पहचान  मुकेश सिंह की पुत्री साक्षी (25 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस ने इस मामले में लड़की के पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

मार्च में प्रेमी के साथ भाग दिल्ली भाग गई थी बेटी

घटना के संबंध में लड़की के मौसा विपिन कुमार का बताना है कि उनके साढू की बेटी साक्षी गत 4 मार्च को पड़ोस के गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में दिल्ली चली गई थी. सामाजिक दबाव के बाद लड़की की बरामदगी दिल्ली से की गई. एक हफ्ते पूर्व लड़की को दिल्ली से मोहिउद्दीननगर लाया गया था. इसी दौरान लड़की फिर से अचानक गायब हो गयी. 

Advertisement

बेटी थी लापता, परिजनों ने पूछा तो गोलमटोल जवाब

मृतका की मां को शक हुआ तो उसने अपने पति से पूछने की कोशिश की लेकिन उसने अपने बेटी के फिर से घर छोड़ निकल जाने की बात कही. तब मृतका की मां ने अपने बहन और बहनोई को सारी बात बताई और हत्या की आशंका जतायी. फिर उनके बहनोई लड़की की खोजबीन करने के लिए पहुंचे तो उनके पति द्वारा तरह-तरह का जवाब दिया जा रहा था. 

Advertisement

घर के बाथरूम में ही मिला बेटी का शव

पिता ने अपनी बेटी के भाग जाने की बात करने लगे. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने देर रात घर के पीछे बंद बाथरूम में ताला लगा देखा तो उसे खुलवाया तो उसमें से युवती का शव बरामद किया गया. शव से दुर्गंध आ रही थी. इस दौरान पुलिस द्वारा मृतका के पिता से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश सिंह पूर्व सैनिक बताए गए हैं.

Advertisement

साक्षी और उसका प्रेमी के घर की दूरी मात्र 500 मीटर

स्थानीय लोगों का कहना है कि साक्षी और उसके प्रेमी दोनों अलग-अलग जाति के हैं. दोनों पड़ोसी गांव के ही रहने वाले हैं.  दोनों के घर की दूरी महज 500 मीटर की है. बताया जाता है कि कॉलेज आने-जाने के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी. लेकिन दोनों के इस संबंध को लेकर परिवार वाले तैयार नहीं थे. इसके बाद दोनों घर से भाग गए थे. 

Advertisement

बेटी की हत्या के बाद उसके प्रेमी को मारने भी निकला था बाप

गांव के लोगों की माने तो पिता अपनी बेटी की हत्या के बाद उक्त युवक की हत्या करने के लिए भी निकले थे, लेकिन युवक मिला नहीं. इधर पटोरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीके मेधावी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है की मृत युवती की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी पिता को जेल भेजा जा रहा है.

(समस्तीपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट)
 

Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story