अब से कुछ दिन बाद ही नया साल आने वाला है. नया साल अपने साथ कई खुशियां लेकर आने वाला है. 2025 खास तौर पर बिहार में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. और इसकी वजह है 2025 में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियां. बिहार सरकार ने 2025 में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में कुल 40 छुट्टियों का जिक्र किया गया है. अगर 2025 में मिलने जा रही कुल छुट्टियों की बात करें तो वो पिछले साल यानी 2024 की तुलना में 4 ज्यादा हैं.
कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ के अनुसार अगले साल गुरु गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पर 6 जनवरी और 27 दिसंबर (दोनों दिन) को छुट्टी रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि NI एक्ट के तहत 22 छुट्टियां मिलेंगी. ऐच्छिक अवकाश की अगर बात करें तो वो उसके तहत कुल 22 छुट्टियां मिलने वाली हैं. सरकार आदेश के तहत 16 छुट्टियां भी हैं.
2025 में बिहार सरकार की कुल छुट्टियं की लिस्ट
बिहार सरकार नए साल में अपने कर्मचारियों पर 2024 की तुलना में ज्यादा मेहरबान दिख रही है. यही वजह है कि उन्हें 2024 की तुलना में नए साल पर चार छुट्टियां ज्यादा मिलने जा रही हैं. सामान्य अवकाश के तहत 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस, 3 फरवरी को बसंत पंचमी, 12 फरवरी को संत रविदास जंयती, 14 फरवरी को शब ए बारात, 26 फरवरी को महाशिवरात्री, 5 अप्रैल को सम्राट अशोक अष्टमी, 10 अप्रैल को महावीर जयंती,23 अप्रैल को महावीर जंयती, 6 मई को जानकी नवमी, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 11 जून - कबीर जयंती, 15 अगस्त को चेहल्लुम, 5 सितंबर को हजरत मुहम्मद साहब जन्म दिवस, 29 सितंबर को दुर्गा पूजा,23 अक्टूबर को चित्रगुप्त पूजा,
27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस पर अवकाश रहेगा.
इस दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश
बिहार में 2025 में इन दिनों पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14-15 मार्च को होली, 22 मार्च को बिहार दिवस, 31 मार्च को ईद, 6 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को भीम राव अंबेडकर जन्म दिवस, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 1 मई को मजदूर दिवस, 7 जून को ईदुल जोहा (बकरीद), 6 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को दुर्गा पूजा, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जंयती, 22 अक्टूबर को दीपावली, 27 और 28 अक्टूबर को छठ पूजा, 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी.
2024 में मिली थीं 36 छुट्टियां
बिहार में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को 2024 में कुल 36 छुट्टियां मिली थीं. लेकिन 2025 में सरकारी को कुल 40 छुट्टियां मिलने वाली हैं. 2024 में मिली 36 छुट्टियों में से 15 दिन सामान्य अवकाश, 17 दिन सार्वजनिक अवकाश और 20 दिन ऐच्छिक अवकाश थे. ऐच्छिक अवकाश में कोई भी कर्मचारी 3 छुट्टियां अपनी पंसद से कभी भी ले सकता था.