बिहार के मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर जिस तरह से दो लड़कियां आपस में भिड़ीं और इसके बाद जो हंगामा हुआ उसने बॉलीवुड की गली ब्वॉय फिल्म की याद ताजा कर दी. उस फिल्म में भी आलिया भट्ट और उसकी एक सहेली के बीच अपने बॉयफ्रेंड को लेकर सरेआम ही जमकर लड़ाई हुई थी. मुजफ्फरपुर में भी दो लड़कियों के बीच सरेआम हुई इस लड़ाई का कारण बॉयफ्रेंड ही था. दोनों लड़कियों के बीच की खींचतान ऐसी लड़ाई में बदल गई जिसमें लात घुसे से लेकर चप्पल और उठापटक तक की नौबत आ गई. बीच सड़क पर चल रही दोनों लड़कियों के बीच की इस लड़ाई का अब वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूरी घटना माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस के पास की है.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
इस घटना को लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दोनों लड़कियां एक दूसरे पर चप्पल चलाते दिख रही हैं. इस लड़ाई के बीच दोनों एक दूसरे का मुंह भी नोचती दिख रही है. बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड के लिए पहले बहस हुई फिर दोनों लड़कियां ने बीच सड़क पर ही जंग छेड़ दी. अभी तक जो सूचना मिली है उसके मुताबिक दोनों लड़कियां एक ही लड़के से प्यार करती हैं. एक लड़की ने दूसरी लड़की पर आरोप लगाया कि उस लड़की ने उसके बॉयफ्रेंड को मैसेज भेजा था. जो मैसेज भेजा गया था वह मैसेज उस लड़की ने पढ़ लिया और इसके बाद ही उस लड़की से सवाल जवाब करने लगी. इसी सवाल जवाब के बीच दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. जो देखते ही देखते लड़ाई में तबदील हो गई.
कॉलेज में साथ पढ़ती हैं लड़कियां
स्थानीय लोगों के अनुसार लड़कियों स्थानीय कॉलेज में पढ़ती हैं. घटना से कुछ समय पहले तक चारों लड़कियों आराम से जा रही थी .इसी बीच दो लड़कियों के बीच बहस शुरू हुई .इसी दौरान एक लड़की ने थप्पड़ चलाया फिर थोड़ी देर में दोनों एक दूसरे के बाल मुंह नोचने लगी.उसके बाद दोनों एक दूसरे पर चप्पल चलाने लगीं. इस घटना को लेकर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष रवि गुप्ता ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से उनके पास कोई शिकायत नही आई है. शिकायत आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.