कटिहार:
बिहार के कटिहार में चार अष्टधातू की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लगभग डेढ़ सौ साल पुराने गेड़ाबारी बस्ती ठाकुरबाड़ी मंदिर में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की मूर्ति चोरी हो गई है. इस वजह से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.
स्थानीय लोगों को इस प्राचीन मंदिर मे बहुत आस्था है. ऐसे में इस मंदिर की अष्टधातु मूर्ति चोरी होने से लोग बहुत आक्रोशित हैं. लोगों की मानें तो चारों मूर्ति और सिंहासन का वजन लगभग दो क्विंटल से अधिक था. ऐसे में इतना भारी भरकम मूर्ति को चुराने में कई लोगों ने मिलकर लंबे देर तक समय दिया होगा, इसलिए पुलिस को जल्द इन मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करना चाहिए ताकि उन लोगों के आस्था पर जो चोट हुआ है उसका निदान जल्दी हो सके.
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: नरसंहार का खूनी मंजर, सच कितना अंदर? | Sambhal News | Sawaal India Ka














