पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरपुर से सांसद रहे कैप्टन जय नारायण निषाद का निधन

मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन निषाद का अंतिम संस्कार हाजीपुर में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
कैप्टन जय नारायण निषाद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद (88) का निधन हो गया है. वह काफी दिनों से बीमार थे और उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह कई बार बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से सांसद रहे हैं. इस सीट पर उनके बेटे अजय निषाद अभी बीजेपी से सांसद हैं. कैप्टन निषाद के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में सीएम नीतीश ने कहा है कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है. सीएम की ओर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति उनके परिजनों और समर्थकों के लिए दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है

गांव में 5 स्टार जैसा खाना बनाने वाली 107 साल की मस्तनम्मा का निधन, ऐसे बनाती थीं लजीज खाना.  

मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन निषाद का अंतिम संस्कार हाजीपुर में किया जाएगा. उनके निधन से मुजफ्फरपुर में शोक की लहर है और कई नेताओं ने दुख जताया है. 

Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित​

Advertisement

 

 

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh Simhachalam Temple Wall Collapse: दीवार गिरने से 8 की मौत, कई जख्मी, जानें पूरी खबर
Topics mentioned in this article