बिहार : बेऊर जेल सुपरिटेंडेंट के कई ठिकानों पर EOU का छापा, आय से 146% अधिक संपत्ति बनाने का आरोप

EOU के मुताबिक, जेल अधीक्षक विधु कुमार के पास 146% से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी  इसे लेकर 3 जनवरी को ही मामला दर्ज करते हुए आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार के पटना स्थित बेऊर जेल के अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने छापेमारी की है. केंद्रीय कारा बेउर के अधीक्षक विधु कुमार के गांव स्थित पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार की सुबह धावा बोला. बताया जाता है कि आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के लिए पहुंचे हैं.

पटना समेत तीन ठिकानों पर EOU की छापेमारी

पटना के बेउर जेल सुपरिंटेंडेंट दो विधु कुमार के सरकारी आवास,कार्यालय समेत  पैतृक आवास पर आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहले सुबह ही छापेमारी करना शुरू कर दिया.

EOU के मुताबिक, जेल अधीक्षक विधु कुमार के पास 146% से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी  इसे लेकर 3 जनवरी को ही मामला दर्ज करते हुए आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पटना समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया.

इसके साथ ही मोतिहारी में जमीन कारोबारी नीरज सिंह के कई ठिकानों पर भी आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है. सूत्रों के मुताबिक नीरज  सिंह के घर छापेमारी का कारण यह है कि सुपरिटेंडेंट विधु कुमार से नीरज सिंह का पुराना संबंध रहा है और मोतिहारी शिवहर मुजफ्फरपुर सहित कई जगहों पर जमीन के कारोबार में भी पैसा लगा हुआ है हालांकि इसकी पुष्टि अभी आर्थिक अधिकारी तौर पर नही की गई है.

लगे थे गंभीर आरोप

बता दें कि विधु कुमार पर पूर्णिया के सेंट्रल जेल मैं अधीक्षक के तौर पर कार्यरत रहते हुए 18 जुलाई 2018 को जेल में बंद राकेश सिंह उर्फ रॉकी सिंह की मौत हो गई थी, उस समय मृतक परिजनों ने जेल सुपरिंटेंडेंट बिंदु कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था और उसके आधार पर 302 का मुकदमा दर्ज कराया गया था घटना के बाद से ही पूर्णिया जेल से विधु कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया. हालांकि अभी भी मामला कोर्ट में लंबित है.

बताते चले की जेल सुपरिंटेंडेंट विधु कुमार 30 जून 2024 को मोतिहारी केंद्रीय कारा से स्थानांतरित होकर पटना के बेउर जेल सुपरिंटेंडेंट के पद पर अपना पदभार ग्रहण किया था. इससे पहले पूर्णिया सिवान और कटिहार जेल के सुपरिंटेंडेंट भी रह चुके हैं बिंदु कुमार. फिलहाल अभी भी छापेमारी जारी है.

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: आखिर कौन सी वो 4 चूक हुई जिसके कारण 8 जवानों को शहादत देनी पड़ी?