हमारे लिए रिश्ते बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं. कहा जाता है कि परिवार के कारण हमारी जिंदगी आसानी से कट जाती है. परिवार के कारण हम जुड़े रहते हैं. दुख हो या सुख, हर समय में फैमिली हमारे साथ खड़ी रहती है. अभी हाल ही में बिहार की एक खबर से सबका दिल गदगद हो रहा है. दरअसल, मुजफ्फरपुर में पोते ने दादी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए अस्पताल परिसर में शादी की.
जानिए पूरी कहानी
जानकारी के मुताबिक, युवक की दादी की हालत गंभीर थी, जिस वजह से वो आईसीयू में भर्ती थीं. दादी की इच्छा थी कि वे अपने पोते की शादी देख ले. ऐसे में युवक ने अस्पताल में ही शादी की. यह नजारा देखने के बाद लोग पूरी तरह से भावुक भी हो रहे हैं.
शादी के दो घंटे बाद दादी का निधन
शादी होने के 2 घंटे बाद दादी का निधन हो गया. हालांकि, निधन से पहले ही दंपति ने दादी के चरण छूकर आशीर्वाद लिए. परिजनों के अनुसार, उनकी आंखों में संतोष और खुशी थी कि वे अपने पोते की शादी देख सकीं यह पल पूरे परिवार के लिए भावनात्मक था यह पल न केवल परिवार के लिए बल्कि अस्पताल में मौजूद सभी लोगो के लिए भावुक कर देने वाली था.
कैसे पोते ने की आखिरी इच्छा पूरी
जब डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है और वे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह पाएंगी, तो परिवार ने तुरंत शादी करने का फैसला लिया. अभिषेक ने अपनी दुल्हन के परिवार से संपर्क किया और उन्हें अस्पताल बुलाया. परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से इस अनोखी शादी की तैयारी शुरू की गई. अस्पताल परिसर में स्थित मंदिर में अभिषेक और उनकी दुल्हन ने शादी की रस्में पूरी कीं. विवाह समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य, रिश्तेदार और अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे. जैसे ही शादी संपन्न हुई, नवविवाहित जोड़े ने आईसीयू में भर्ती गीता देवी के पास जाकर उनसे आशीर्वाद लिया.बर बधू ने दादी के चरण छूकर आशीर्वाद लिए..इस दौरान दूल्हा दुल्हन को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ लग गई.. यह अनोखी शादी अस्पताल में चर्चा का विषय बना रहा..पोते ने दादी की इक्षा पूरी की ..