कटिहार में साइबर क्राइम, व्यवसायी से ठगे 12 लाख रुपये

व्यवसायी अनिल कुमार की मानें तो वह क्रिप्टो ऐप को अनइंस्टॉल कर के बंद कराना चाहते थे लेकिन किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से उन्होंने मोबाइल से क्रिप्टो कस्टमर केयर का नंबर निकालकर इसपर बात करने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कटिहार:

बिहार के कटिहार में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. यहां एक व्यवसायी से लगभग 12 लाख रुपये की साइबर ठगी की गई है. जानकारी के मुताबिक कटिहार नगर थाना क्षेत्र के डीएस कॉलेज शिवनगर के रहने वाले अनिल कुमार क्रिप्टो ऐप को अनइंस्टॉल करवाले के लिए ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर इसकी प्रोसेसिंग कर रहे थे और तभी उनके साथ ठगी की गई. 

व्यवसायी अनिल कुमार की मानें तो वह क्रिप्टो ऐप को अनइंस्टॉल कर के बंद कराना चाहते थे लेकिन किसी वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से उन्होंने मोबाइल से क्रिप्टो कस्टमर केयर का नंबर निकालकर इसपर बात करने की कोशिश की. लेकिन क्रिप्टो केयर के टोल फ्री नंबर के नाम पर बात करते वक्त किसी साइबर ठग ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया और उनके बैंक अकाउंट से लगभग 12 लाख रुपये की राशि निकाल ली. 

साइबर ठगी के शिकार हुए अनिल कुमार ने बताया कि इस दौरान ठगों ने मोबाइल को हैक कर उनके मोबाइल से ओटीपी भी ले लिया था. व्यवसायी अनिल ने बताया कि साइबर ठगों ने इस तरह उनका ब्रेनवॉश किया कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया और लगा कि कुछ देर के लिए वह साइबर अरेस्ट हो गए हैं. ऐसे में ठगों ने उनसे तमाम निजी जानकारी ली और उनका बैंक अकाउंट खाली कर दिया. पूरे मामले पर साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि पुलिस ने इसमें मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से मोबाइल से टोल फ्री नंबर निकालने से बचें और संबंधित शोरूम पहुंचकर ही ऐसी समस्याओं का निवारण करें. साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर ठग कई तरह से लगातार लोगों को शिकार बनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आपकी सजकता ही साइबर क्राइम को रोकने के लिए आपका प्रमुख हथियार है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: नागपुर हिंसा को लेकर 50 लोगों को हिरासत में लिया गया | NDTV India