बिहार : सहरसा में तेज रफ्तार कार का कहर, दंपति को कुचलने के बाद शव को 20 किमी घसीटा

तेज रफ्तार कार ने अपने घर के आगे मॉर्निंग वॉक कर रहे एक दंपति को जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद 100 मीटर आगे महिला का शव मिला, जबकि उसके पति का कोई पता नहीं चला. दूसरे दिन पुलिस ने उसका शव घटना स्थल से उल्टी दिशा में काफी दूर गड्ढे से शव को बरामद किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. सड़क हादसे में रोज दर्जनों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. लेकिन इससे भी दुखद ऐसी घटना को अंजाम देने वालों की क्रूर होती जा रही मानसिकता है. बीते मंगलवार को सहरसा में ऐसी ही एक घटना हुई. जिसमें तेज रफ्तार कार ने अपने घर के आगे मॉर्निंग वॉक कर रहे एक दंपति को जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद 100 मीटर आगे महिला का शव मिला, जबकि उसके पति का कोई पता नहीं चला. दूसरे दिन पुलिस ने उसका शव घटना स्थल से उल्टी दिशा में काफी दूर गड्ढे से शव को बरामद किया.

दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत

घटना मंगलवार के सुबह की है, जहां सहरसा जिले के सोनबरसा-बैजनाथपुर मुख्य सड़क के किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे एक दंपति को तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया था. घटना स्थल से 100 मीटर आगे महिला की लाश मिली, लेकिन पुरुष का कोई पता नहीं चला. परिजन और ग्रामीणों ने महिला के शव के साथ पांच घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था. वहां पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया और घटना की तहकीकात शुरू कर दी. 

पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला, आरोपी फरार

जांच के क्रम में घटना स्थल से 4 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस को मृतक की लूंगी और 8 किलोमीटर दूर शरीर का कुछ अंग क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. तब पुलिस को लगा कि धक्का लगने के बाद पुरुष कार में फंस गया और कार चालक उसे घसीटते हुए आगे ले गया. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने बुधवार को घटना स्थल के उल्टी दिशा में काफी दूर कनरिया से गड्ढे में दबा शव बरामद किया. मतलब साफ है कि चालक ने काफी दूर लगभग 20 किलोमीटर तक कार में फंसे पुरुष को घसीटा और मर जाने के बाद उसे बोड़ा में बंदकर गड्ढे में दबा दिया.

इधर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल कर कार का पता लगा उसे जब्त कर लिया है. घटना में चालक का आयोग करने वाले एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक अब भी फरार है.
 

Featured Video Of The Day
Vice President Elections से पहले NDA Candidate CP Radhakrishnan पर क्या बोले Sudarshan Reddy ?