बिहार नगर निगम चुनाव में 805 पदों के लिए मतगणना जारी

बिहार नगर निकाय चुनाव में इस बार कुल 4431 (पुरुष- 2197 और महिला- 2234) उम्मीदवार मैदान में हैं. नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में 31 नगर निकायों के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षदों, महापौरों और उप महापौरों के 805 पदों के लिए सुबह आठ बजे जिन 58 केंद्रों पर मतगणना शुरू हुई, वहां शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बिहार में 31 नगर निकायों के लिए नौ जून को चुनाव हुए थे.

बिहार नगर निकाय चुनाव में इस बार कुल 4431 (पुरुष- 2197 और महिला- 2234) उम्मीदवार मैदान में हैं. नौ उम्मीदवारों को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कहा कि पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, मुंगेर, लखीसराय, सहरसा, जमुई और बांका जिलों में मतदान हुआ.

पहली बार एसईसी ने मतदाताओं की पहचान की पुष्टि के लिए चेहरे की पहचान प्रणाली (एफआरएस) का इस्तेमाल किया. अधिकारियों ने कहा कि 31 शहरी स्थानीय निकायों में 24 ऐसे निकाय शामिल हैं जहां दिसंबर में पिछले शहरी चुनावों में चुनाव नहीं हुए थे. अन्य सात नगर निकायों के बोर्ड का पांच साल का कार्यकाल जून में खत्म हो जाएगा। इसमें सहरसा और मधुबनी नगर निगम शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा, शहरी स्थानीय निकायों के उन सात वार्ड में उपचुनाव हुए थे, जहां निर्वाचित प्रतिनिधियों ने दिसंबर के शहरी चुनावों के बाद पिछले कुछ महीनों में इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मांगे सबूत, पहलवानों से फोटो-वीडियो और चैट सौंपने को कहा : सूत्र

Advertisement

ये भी पढ़ें : पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण सिंह की यूपी में आज मेगा रैली

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India's Got Latent Case को लेकर Youtuber Samay Raina से Guwahati Police ने की पूछताछ