नायक नहीं खलनायक हूं मैं... राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगा CM नीतीश का पोस्टर 

पटना में राबड़ी देवी के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में नीतीश सरकार की कड़ी आलोचना की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार में राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया पोस्टर
पटना:

बिहार में अभी विधानसभा चुनाव होने में सात महीने से ज्यादा का समय बचा है लेकिन सूबे में राजनीतिक माहौल अभी से गरमाने लगा है. सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो कुछ दिन पहले जमकर वायरल हुआ था. उस वीडियो में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान बात करते नजर आ रहे थे. अब इस वीडियो को  लेकर RJD हमलावर दिख रही है. RJD ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं सीएम नीतीश के उस वीडियो को लेकर पटना में राबड़ी देवी के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में नीतीश सरकार की कड़ी आलोचना की गई है. इस पोस्टर में लिखा है 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं'. इसमें नीतीश कुमार पर महिलाओं और महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. 

राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टर

विधानसभा में हुआ था हंगामा

विपक्ष ने इस मुद्दे पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. विपक्ष ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए बुधवार को विधानसभा और विधान परिषद में जमकर हंगामा किया था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा था कि मुख्यमंत्री ने जो हरकत की है, वह न केवल राष्ट्रगान का अपमान है, बल्कि पूरे देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. सरकार को इस पर जवाब देना होगा. हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. 

Advertisement

पप्पू यादव का समर्थन, आरजेडी पर पलटवार

जहां विपक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है, वहीं निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश का बचाव करते हुए सबको चौंका दिया था. पप्पू यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार का इरादा राष्ट्रगान का अपमान करना नहीं था. हर बात पर राजनीति करना ठीक नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे को तूल देने के लिए आरजेडी पर निशाना साधा.पप्पू यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर भी आरजेडी को घेरा और कहा था कि जब सत्ता में थे, तब आरक्षण के लिए क्या कदम उठाए? अब सिर्फ वोट की राजनीति के लिए शोर मचा रहे हैं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Myanmar में देर रात फिर भूकंप, Kunal Kamra को अंतरिम जमानत | Earthquake Bangkok
Topics mentioned in this article