CM नीतीश ने 'प्रगति यात्रा' के तहत गोपालगंज में की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए कई निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. उन्होंने बिहार के विकास को लेकर कहा कि 2005 से बिहार की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज जिले में प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की. गोपालगंज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत रिपोर्ट दी.

बैठक में मुख्यमंत्री को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना, उच्चतर शिक्षा में महिलाओं को प्रोत्साहन, और अन्य योजनाओं के तहत की गई प्रगति के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टेली मेडिसीन, पशु चिकित्सा सेवाओं, खेल-कूद के लिए स्पोर्ट्स क्लब, और विभिन्न सड़क एवं पुल निर्माण योजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. उन्होंने बिहार के विकास को लेकर कहा कि 2005 से बिहार की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. पहले बिहार में लोग बाहर निकलने से डरते थे, जबकि अब राज्य में विकास की नई लहर है. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सड़कों, अस्पतालों, और शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सुधार हुआ है, और अब बिहार में लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे पोशाक योजना, साइकिल योजना, सरकारी शिक्षकों की बहाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ी हुई भीड़, और सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या में वृद्धि की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि पंचायतों और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जिससे महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि हुई है. इसके अलावा, जीविका दीदी के तहत महिलाओं के रोजगार सृजन के प्रयासों को भी सराहा.

मुख्यमंत्री ने रोजगार और सरकारी नौकरी के प्रयासों को भी रेखांकित करते हुए कहा कि 2020 तक राज्य सरकार ने 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी थी और 12 लाख तक के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम जारी है. साथ ही, 34 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गोपालगंज जिले के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं की. इनमें गन्ना किसानों के लिए 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी, मीरगंज बाजार बाईपास का निर्माण, गोपालगंज बाईपास के निर्माण, और कटेया औद्योगिक क्षेत्र में बाईपास सड़क निर्माण की योजना शामिल हैं. इसके अलावा, उचकागांव प्रखंड में पुल निर्माण, मां थावे मंदिर का सौंदर्यीकरण, और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी घोषणा की गई.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने गोपालगंज के विभिन्न स्थानों का दौरा भी किया और वहां के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाए. बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, और कई अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे.

Featured Video Of The Day
Bharatpol Portal: भगोड़ों की अब खैर नहीं! आ गया है भारतपोल, जानिए कैसे करेगा काम?